UP ByPolls 2024: संजय निषाद की नाराजगी कैसे दूर करेगी बीजेपी? तमाम बड़े नेता पहुंचे दिल्ली, जेपी नड्डा से हो सकती है मुलाकात
UP By Elections 2024:

UP By Elections 2024: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची पर चर्चा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को एनडीए के सहयोगी दलों की बैठक बुलाई है. उपचुनाव कटेहरी (अंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर नगर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) में होंगे.
एनडीए की यह बैठक गठबंधन सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे को लेकर गतिरोध के बीच हो रही है. निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद भाजपा से कटेहरी और मझवां दो सीटें मांग रहे हैं. इससे पहले पार्टी सूत्रों ने बताया कि निषाद ने दो सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है, लेकिन भाजपा आलाकमान ने साफ संकेत दिया है कि मंझवां सीट पर निषाद पार्टी का उम्मीदवार भाजपा के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ेगा.
निषाद ने क्या कहा?
हालांकि निषाद ने यह कहते हुए शर्त नहीं मानी कि अगर उम्मीदवार किसी दूसरी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर लड़ेंगे तो पार्टी कार्यकर्ता लामबंद नहीं होंगे. संजय निषाद पिछले दो दिनों से दिल्ली में ही हैं. भाजपा सूत्रों के अनुसार मीरापुर सीट पर जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल पार्टी चुनाव लड़ेगी, जबकि भाजपा ने बाकी आठ सीटें अपने पास रखी हैं.
भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक भी बैठक में शामिल होने के लिए आज दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस बीच, समाजवादी पार्टी ने यूपी की 9 विधानसभा सीटों में से छह पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
करहल से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, मिल्कीपुर से अजीत प्रसाद, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, कटेहरी से शोभावती वर्मा और मझवां से डॉ. ज्योति बिंद को उम्मीदवार बनाया गया है. बाकी चार सीटें सहयोगी कांग्रेस के लिए छोड़ी गई हैं.