बलिया: महीनों से टूटी सड़क पर PWD को जगाने के लिए अनोखा प्रदर्शन

बलिया: महीनों से टूटी सड़क पर PWD को जगाने के लिए अनोखा प्रदर्शन
Uttar Pradesh News

यूपी में जर्जर सड़कों को लेकर ग्रामीण और आसपास के लोगों ने अनूठे और रचनात्मक विरोध प्रदर्शन धरातल करने के लिए प्रतिबद्ध हो गए हैं. जिसमें ग्रामीणों ने सड़क के गड्ढे में धान की बेरनो को रोपकर विरोध प्रदर्शन जमकर किया है. सड़क कई वर्षों से टूट कर गंभीर हालत में है इसमें दुर्घटनाओं का भी खतरा बेहद बढ़ चुका है. 

ग्रामीण और स्थानीय लोगों ने किया भव्य प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में स्थानीय लोगों ने जमीन पर उतरकर जमकर विरोध जताया है जिसमें बताया गया है कि परेशान ग्रामीणों ने अब सड़क पर ही धान की रोपाई करना प्रारंभ कर दिया है. जिसमें सिकंदरपुर से कनेक्ट होने वाला थाना वाला मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है अब पीड़ित ग्रामीण लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का हर महीने चक्कर काट रहे हैं. ग्रामीण और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कई घंटे तक धरना प्रदर्शन करते नजर आए रहे हैं जिसमें इनका कहना है कि लोक निर्माण विभाग भ्रष्टाचार के कारण जर्जर सड़क नहीं बन पा रही है जिसमें तय राशि का उपयोग ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलो में होगी बारिश! जाने अपने शहर का हाल

आखिर क्या वजह है नहीं बना जर्जर सड़क

जिसमें युवाओं ने सड़क के गड्ढे में धान की रोपाई कर जिलाधिकारी का ध्यान सड़क मरम्मत की ओर आकर्षित करवा रहे हैं ताकि सड़क के गड्ढे में जमा हुआ कीचड़ और पानी वाले हालात ने यह प्रदर्शन प्रेरित कर रहा है. इन गड्ढो वाले सड़क ने काफी दुश्मनियां की है जिसमें इस रोड की बदहाली का मजाक किया आत्मकंटक रूप सामने आया है जिसमें अलग बातें है कि यह विरोध प्रदर्शन राज्य सरकार की योजना में शामिल सड़क को भी उजागर कर रहा है. इस दौरान ग्रामीण और युवा नेता कई घंटे तक यहीं पर बैठकर धारना करते रहे इस स्थिति में सड़क पर बस सेवाएं और तमाम प्रकार के भारी वाहन स्थगित हो चुकी है मरम्मत सही करवाने का आश्वासन की योजना की जा रही है.

यह भी पढ़ें: यूपी में खाद आपूर्ति को लेकर सतर्क हुई सरकार, कालाबाजारी पर 26 FIR और 580 विक्रेताओं को नोटिस जारी

On