PDA का अवैध निर्माण पर एक्शन, प्रयागराज के दो जोनों में चली कार्रवाई

PDA का अवैध निर्माण पर एक्शन, प्रयागराज के दो जोनों में चली कार्रवाई
Uttar Pradesh News

यूपी में अवैध निर्माण तथा अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष रूप  में कई जिलों में नगर पालिका द्वारा लगातार बुलडोजर और ध्वस्तीकरण अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान अभियान सरकारी भूमि संरक्षण, सार्वजनिक सुविधा तथा सुरक्षा के लिए लगातार प्रारंभ है. इसके साथ-साथ नागरिक और राजनीतिक विरोध भी देखने को मिल पा रहा है नगर पालिका ने निर्देशित प्रतिक्रिया स्पष्ट किया हैं कि कार्यान्वयन में अभी भी कई न्यायिक चुनौतियां मिल रही है.

विकास प्राधिकरण की टीम ने की सख्त कार्यवाही 

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में अवैध निर्माण को लेकर तथा अवैध रूप से प्लाटिंग के खिलाफ प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा कड़ी कार्रवाई लगातार की जा रही है जिसमें प्रयागराज विकास प्राधिकरण की तरफ से फामामऊ इलाके में कुछ लोगों के द्वारा किया जा रहा अवैध निर्माण तथा प्लाटिंग के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तीव्र गति से की जा रही है. प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने जोन संख्या एक पूरामुक्ति में की कार्रवाई की है. जोन संख्या 6 फाफामऊ में निर्माण कार्य के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है पूरामुफ्ती फाफामऊ में तीन अवैध निर्माण कार्य सील किए गए हैं. प्रयागराज विकास प्राधिकरण से लेआउट स्वीकृत कराए बगैर यह निर्माण कार्य तीव्र गति से चल रहा था निर्माण जोनल अधिकारी ने प्रवर्तन टीम के साथ कड़ी कार्रवाई की है. 

यह भी पढ़ें: बहराइच में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, नगरपालिका ने ट्रांसफार्मर और मीटर रूम गिराया

अवैध प्लाटिंग को किया गया ध्वस्त 

इस दौरान जमीन पर किया गया बाउंड्री वालों को भी ध्वस्त किया गया है. इस निर्माण कार्य कार्रवाई के दौरान प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी और प्रवर्तन टीम के सदस्य भी मौजूद रहे. इस दौरान एक अधिकारी ने कहा है कि वर्तमान और भविष्य में चेतावनी देते हुए बगैर नक्शा पास कारण अगर अवैध निर्माण किसी भी तरीके से करवाया जाएगा तो आगे इसी प्रकार की कार्रवाई करने के लिए हम मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी आप सभी की होगी विभाग की जिम्मेदारी नहीं मानी जाएगी. यूपी सरकार ने इसी बीच कहा है कि प्रदेश के किसी भी जिले में अवैध रूप से निर्माण या प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है तो वह निश्चित कर ले वह मानकों के अंदर ही हो और कानूनी नियम का पालन करना होगा अगर कोई भी यह बात मानने को तैयार नहीं है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इन जिलों में अगले 5 दिन होगी बारिश

On