यूपी के इस रूट की ट्रेने भरेंगी फर्राटा 110 नहीं अब इतनी तेज चलेंगी ट्रेन देखें रूट

Uttar Pradesh News

यूपी के इस रूट की ट्रेने भरेंगी फर्राटा 110 नहीं अब इतनी तेज चलेंगी ट्रेन देखें रूट
Uttar Pradesh News

भारतीय रेल लगातार अपने यात्रियों के लिए अच्छी खबरे लाता रहता है वंदे भारत समेत कई प्रीमियम ट्रेन रेलवे के द्वारा चलाई गई है वही अब रेलवे प्रीमियम ट्रेन के अलावा अपनी स्पीड पे भी  काम कर रहा है उत्तर प्रदेश में कई जगह नई रेल्वे लाइन बिछाई जा रही है वही अब लखनऊ से रायबरेली होते हुए प्रातपगढ़ जाने वाले रूट की स्पीड बढ़ाई जा रही है। रेल्वे इस रूट के सभी टर्निंग पॉइंट पर लगे रेल्वे के उपकरण को बदला जा रहा है। पटरियों की मजबूती के लिए लगातार काम जारी है 

अभी सिर्फ 110 किलोमीटर की है रफ्तार 

लखनऊ- रायबरेली प्रातपगढ़ रूट पे अभी ट्रेनों की रफ्तार 110 किलोमीटर पे बांधी गई है क्यू की पटरियों की मजबूती अभी इतनी ही स्पीड सह सकती है जिसके लिए जोरों से काम चल रहा है काम पुरा हो जाने के बाद ट्रेन इस रूट पे 130 किलोमीटर प्रति घंटे हो जाएगी। वही कुछ सालों के बाद इसकी रफ्तार बढ़ा के 160 किलोमीटर प्रति घंटे कर दी जाएगी 

यह भी पढ़ें: लखनऊ समेत कई जिलों में अलर्ट, कांवर और मुहर्रम पर प्रशासन की सख्ती

आपको बता दे ट्रेनों का संचालन मेन लाइन से होता है जब भी ट्रेन किसी स्टेशन पे आती है तो उसे लूप लाइन में भेज दिया जाता है जिससे ट्रेन की स्पीड कम करनी पड़ती है। मेन लाइन से लूप लाइन ले जाने में रास्ते में लाइन बदलने में टर्निंग पॉइंट की अहम जरूरत होती है जिसकी वजह से अभी ट्रेनों की स्पीड कम करनी पड़ती है ट्रेनों की रफ्तार में कोई दिक्कत न हो इसके लिए रेल्वे इस रूट पे ओवर रिईडिंग स्विच के जगह थिक वेब स्विच लगाए जा चुके है 

यह भी पढ़ें: यूपी में इन गाँव के बैनामों पर रोक, गुजरेगा लिंक Expressway

On