यूपी में इस वंदे भारत ट्रेन का होगा विस्तार! रेल मंत्री से रखी मांग

यूपी में इस वंदे भारत ट्रेन का होगा विस्तार! रेल मंत्री से रखी मांग
Vande Bharat Train

​टाटानगर से वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा शुरू करने की योजना पर पिछले कुछ महीनों में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने रेलवे मंत्री से मुलाकात कर इस मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने की मांग की थी, जिससे यह सुनिश्चित हुआ कि यह ट्रेन पलामू से होकर गुजरेगी। 

पलामू सांसद की पहल

भारत में रेल नेटवर्क को आधुनिक बनाने की दिशा में वंदे भारत एक्सप्रेस एक महत्वपूर्ण कदम है। यह तेज़, आरामदायक और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ट्रेन भारत के कई प्रमुख शहरों के बीच यात्रा को आसान और तेज़ बना रही है। अब इस रेल नेटवर्क में एक और महत्वपूर्ण कदम जुड़ने जा रहा है, क्योंकि टाटानगर से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस पलामू से होकर गुजरेगी। इसके अलावा फरवरी 2025 में प्रकाशित एक समाचार के अनुसार, रेलवे ने टाटानगर से वाराणसी और बिलासपुर के लिए दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की योजना बनाई है। इन ट्रेनों के मई 2025 से शुरू होने की संभावना है जिससे उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। केंद्रीय बजट में टाटा से वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलने की घोषणा की गई है. इस वंदे भारत एक्सप्रेस को पलामू के रास्ते चलानेकी मांग की जा रही है. फिलहाल पलामू के रास्ते सप्ताह में एक दिन रांची से पटना वंदे भारत एक्सप्रेस चलती है। सांसद ने कहा कि इन दोनों परियोजनाओं का डीपीआर बनकर तैयार है. पलामू सांसद ने राजधानी और गरीब रथ एक्सप्रेस को पलामू के रास्ते प्रतिदिन चलने की मांग किया है. वहीं हावड़ा जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस को मुंबई तक विस्तार करने की मांग किया है. पलामू से रांची तक के लिए प्रतिदिन मेमू ट्रेन चलाने की भी मांग की गई है। पलामू सांसद ने कहा है कि गया शेरघाटी इमामगंज डालटनगंज रेल परियोजना का निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाए. कम प्राथमिकता के कारण इस परियोजना का काम रुका हुआ है. द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान से अधूरे बरवाडी चिरमिरी अंबिकापुर रेल लाइन का भी निर्माण कार्य जल्द किया जाए इस रेल लाइन के बन जाने से कोलकाता से मुंबई की दूरी बेहद कम हो जाएगी।

पलामू सांसद ने केंद्रीय रेलमंत्री से रखी मांग

इस प्रकार टाटानगर से वाराणसी के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की शुरुआत की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, और जल्द ही यह सेवा यात्रियों के लिए उपलब्ध होगी।​ पलामू से भाजपा सांसद विष्णु दयाल राम ने पलामू समेत पूरे झारखंड में कई रेल परियोजनाओं एवं ट्रेनों को लेकर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है. इस दौरान पलामू सांसद ने वंदे भारत एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस, गरीब रथ एक्सप्रेस को लेकर भी कई मांग रखी है। पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने केंद्रीय रेलवे मंत्री से टाटा वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को पलामू के रास्ते चलने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि वंदे भारत एक्सप्रेस, टाटा, रांची, लोहरदगा और पलामू के रास्ते चले. इस रेड रूट पर बेहद ही कम ट्रेन है वंदे भारत एक्सप्रेस चलने से इलाके को लोगों को काफी फायदा होगा।  पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने रेलवे मंत्री से मुलाकात कर पलामू से होकर गुजरने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन सेवा की मांग की थी। उनका उद्देश्य था कि पलामू क्षेत्र के लोग भी इस तेज़ और आधुनिक ट्रेन सेवा का लाभ उठा सकें। उनके प्रयासों के परिणामस्वरूपए यह ट्रेन सेवा अब इस क्षेत्र को जोड़ने वाली है, जिससे यहां के यात्रियों को आधुनिक रेल यात्रा का लाभ मिलेगा।

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।