यूपी के इस जिले में 10 मीटर चौड़ा होगा यह मार्ग

यूपी के इस जिले में 10 मीटर चौड़ा होगा यह मार्ग
Uttar Pradesh News

उत्तर प्रदेश में अब कई जिलों में मार्ग चौड़ीकरण की योजना को मंजूरी मिल चुकी है. इस परियोजना के अंतर्गत सड़कों का चौड़ीकरण करवाया जाएगा जिसको लेकर यातायात की समस्या में अब निजात पाया जा सकता है इस निर्माण कार्य के लिए करोड़ों रुपए की धनराशि आवंटित की गई है. 

व्यापार और पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में राज्य सरकार के निर्देशानुसार के बाद अब लोक निर्माण विभाग ने लक्ष्मी नगर से सादाबाद तक 10 मी रोड को चौड़ा करने का योजना बनाया गया है इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने इसके निर्माण के लिए अब 50 करोड रुपए की धनराशि प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है स्वीकृति मिलने के बाद निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रारंभ किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बस्ती में सड़क पर लापरवाही पड़ी महंगी: 7 वाहनों पर चालान, 3500 रुपये वसूले

इसी दौरान अधिकारियों के जांच के मुताबिक बताया गया है कि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने राजमार्ग के चौड़ीकरण करने का निर्देश लगातार दे रहे हैं लेकिन इसके साथ ही विभाग से प्रस्ताव भी मांगे गए थे लेकिन लोक निर्माण विभाग ने अब सिर्फ एक रास्ते के चौड़ीकरण का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया था अब मार्ग लक्ष्मी नगर से दाऊजी रास्ते होते हुए सदाबहार तक कनेक्ट किया जाएगा. जिसकी लंबाई करीब करीब 25 किलोमीटर तय है अब 17 किलोमीटर एक हिस्सा जिले की सीमा के अंतर्गत आता है 

यह भी पढ़ें: यूपी में सभी जिलों में फ्री में कर पाएंगे सफर, CM योगी ने दिए निर्देश

स्थानीय अर्थव्यवस्था में होगा सुधार

लोक निर्माण विभाग ने इसी मार्ग को चौड़ीकरण की योजना बनाकर बनाई है अब इसके बाद निर्माण मथुरा और वृंदावन आने वाले पर्यटक और श्रद्धालुओं की राह को आसान बना देगा. मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि इस निर्माण कार्य से अब स्थानीय लोगों को और आने-जाने वाले राहगीरों को समय की बचत काफी मात्रा में होगी वर्तमान और भविष्य को देखते हुए रोड चौड़ा नहीं होने से राजगीरों को जाम की समस्या में खड़े होना पड़ता था

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में नगर निगम बनाएगा 8 मंज़िला बिल्डिंगें, ट्रांसपोर्ट नगर से शुरुआत

यहां आए दिन घंटे तक जाम लगे रहते थे जिसके कारण भयंकर तनाव से भी राहगीरों को जूझना पड़ता था इसी दौरान सहायक अभियंता वीडी शर्मा ने कहा है कि इस मार्ग का निर्माण करने की योजना लंबे समय से की जा रही है लगभग लगभग 50 करोड रुपए की धनराशि से इस रास्ते का चौड़ीकरण प्रारंभ किया जाएगा उन्होंने आगे कहा है कि इसका प्रस्ताव बनाकर शासन स्तर पर भी भेजा जा चुका है शासन स्तर पर स्वीकृति प्राप्त होने के बाद निर्माण कार्य में तीव्र गति लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें: बाढ़ पीड़ित इलाकों के लिए योगी ने दिया अधिकारियों को सख्त निर्देश

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।