गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली यह प्रीमियम ट्रेन कैंसिल

गोरखपुर से दिल्ली जाने वाली यह प्रीमियम ट्रेन कैंसिल
Uttar Pradesh News

देश की राजधानी नई दिल्ली के लिए ट्रेनों की संख्या में इजाफा करने से यात्रियों को त्योहार तथा गर्मियों की छुट्टी में काफी राहत मिल पाएंगे जिसमें इस शहर को चार अमृत भारत के संचालित होने से गोरखपुर से मार्ग होते हुए दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की संख्या 17 तक बढ़ चुकी है. 

गोरखपुर से राजधानी तक चार अमृत भारत ट्रेन

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सीएम सिटी से होकर जाने वाली राजधानी नई दिल्ली मार्ग अमृत भारत ट्रेनों की संख्या अब चार का आंकड़ा पार कर चुकी है अब पूरे देश में सर्वाधिक है वर्तमान समय में सीतामढ़ी और अयोध्या, मोतिहारी आनंद विहार, दरभंगा और दिल्ली अमृत भारत संचालित हो रही है जबकि दिल्ली और सीतामढ़ी अमृत भारत का नियमित संचालन शनिवार के दिन से प्रारंभ हो गया है चार अमृत भारत के संचालन होने से गोरखपुर से और होकर दिल्ली जाने वाली ट्रेनों की संख्या अब 17 की संख्या में तब्दील हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर रेलवे भर्ती में वसूली का खेल, CBI ने पूर्व चेयरमैन और तीन अफसरों पर दर्ज की FIR

अब राजधानी नई दिल्ली के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को त्योहार तथा गर्मियों की छुट्टियों में काफी आराम मिल पाएगा अब उधर से छपरा से बाराबंकी रूट पर ऑटोमेटिक सिग्नलिंग सिस्टम लगाने के क्रम में गोविंद नगर, टिनिच, गौर, बभनान 24.64 किलोमीटर के बीच ऑटोमेटिक सिग्नलिंक के कमिश्नर के लिए ब्लॉक कर दिया गया है जिसमें इसके चलते 18 तथा 19 को कुछ ट्रेन में निरस्त तो कुछ डाइवर्ट करके संचालित की जा रही है कुछ ट्रेनों का शेड्यूल किया जाएगा जिसमें अधिक जानकारी सीपीआरओ पंकज सिंह ने दे दिया है.

अब दो दिनों के लिए किया गया ट्रेनों को निरस्त

अब इस कड़ी में 4048 और 140 47 दिल्ली सीतामढ़ी दिल्ली अमृत भारत सप्ताह में 1 दिन संचालित की जाएगी दिल्ली सीतामढ़ी अमृत भारत 9 अगस्त से प्रत्येक शनिवार को राजधानी दिल्ली से दोपहर करीब करीब 2:00 बजे प्रस्थान करके एकदम सुबह-सुबह भोर में 3:25 पर गोरखपुर के लिए पहुंच जाएगी अब उसके बाद यहां से प्रस्थान कर दिन में 10:45 सीतामढ़ी पहुंचेगी फिर वापसी के समय यात्रा में सीतामढ़ी और दिल्ली अमृत भारत  साप्ताहिक एक्सप्रेस 10 अगस्त से प्रत्येक दिन रविवार को सीतामढ़ी से रात को 10:15 में प्रस्थान करके सुबह करीब 5:35 पर गोरखपुर पहुंच जाएगी फिर उसके बाद रात में परेशान करके रात 10:40 पर दिल्ली पहुंचेगी.

इस ट्रेन में कुल 22 कोच स्थापित किए गए हैं. अब इस दौरान दो दिन के लिए ट्रेनों को निरस्त भी किया गया है जिसमें से भटनी और अयोध्या धाम से 18 और 19 अगस्त को चलने वाली 65 115 और 65116 भटनी अयोध्या धाम, भटनी मेमू, फिर उसके बाद गोरखपुर राजधानी लखनऊ से 19 अगस्त को चलने वाली 15031 और 15032 गोरखपुर लखनऊ गोरखपुर एक्सप्रेस, छपरा से 17 अगस्त को संचालित होने वाली 15114 छपरा गोमती नगर एक्सप्रेस, लखनऊ और पाटलिपुत्र से 19 अगस्त को संचालित होने वाली 15034 और 15033 राजधानी लखनऊ पाटलिपुत्र लखनऊ एक्सप्रेस, गोरखपुर और बहराइच से 18 और 19 अगस्त को संचालित होने वाली 05131 और 05132 गोरखपुर बहराइच गोरखपुर स्पेशल निरस्त की गई है.

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।