UP Police में आई बंपर भर्ती, इस दिन है फॉर्म भरने का लास्ट दिन, जानें- कौन से वर्ग में है कितनी सीट?

UP Police Bharti 2025

UP Police में आई बंपर भर्ती, इस दिन है फॉर्म भरने का लास्ट दिन, जानें- कौन से वर्ग में है कितनी सीट?
up police bharti 2025

UP Police Bharti 2025 News: उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती-2025 के कुल- 4543  पदों पर भर्ती हेतु विज्ञप्ति जारी कर दी गई है. अभ्यर्थी अपना आवेदन दिनांक 12/08/2025 से 11/09/2025 तक कर सकते हैं . आवेदन से पूर्व अभ्यर्थी द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के one time registration (O.TR) प्रणाली में पंजीकरण कराना अनिवार्य है.

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड को मुख्यालय पुलिस महानिदेशक से निम्न पदों पर अधियाचन प्राप्त हुए है:- क. उप निरीक्षक नागरिक पुलिस (पुरुष / महिला), ख. प्लाटून कमाण्डर पीएसी (पुरुष) / उप निरीक्षक सशस्त्र पुलिस (पुरुष) ग. प्लाटून कमाण्डर / उप निरीक्षक, विशेष सुरक्षा बल (पुरुष) घ. महिला बटालियन हेतु महिला उप निरीक्षक ना०पु० (पीसी) उक्त रिक्त पदों (वेतनमान-पे बैण्ड 9300-34800 व ग्रेड पे-4200), होगी.

up police bharti 2025 1

up police bharti 2025 2

इस फॉर्म को भरने की आखिरी तिथि 11 सितंबर है. वहीं फीस जमा करने की आखिरी डेट 11 सितंबर है . साथ ही जमा किए गए शुल्क के समायोजन की तिथि 13 सितंबर है.

यहां पढ़ें यूपी पुलिस भर्ती 2025 का पूरा विज्ञापन

'उत्तर प्रदेश उप निरीक्षक और निरीक्षक (नागरिक पुलिस) सेवा नियमावली-2015 (यथासंशोधित अष्ठम संशोधन तक ), "उत्तर प्रदेश प्रादेशिक आर्म्स कान्स्टेबुलरी अधीनस्थ अधिकारी सेवा नियमावली, 2015 (यथासंशोधित प्रथम संशोधन तक ) तथा "उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल नियमावली, 2021 के अनुसार ऐसे अभ्यर्थी जिनके आवेदन सही पाये जायेगें, उनसे 400 अंको की लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने की अपेक्षा की जायेगी.

लिखित परीक्षा कितने देर होगी?

लिखित परीक्षा का समय 02 घण्टे (120 मिनट ) होगा, जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 160 होगी. 2) लिखित परीक्षा के चार भाग (सेक्शन) /विषय होगें. 3) लिखित परीक्षा ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक पर होगी. प्रत्येक प्रश्न के उत्तर हेतु चार विकल्प होंगे. अभ्यर्थी को उनमें से किसी एक विकल्प को चुनना है, जो प्रश्न का सही उत्तर हो . 4) ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक की तीन प्रतियां होंगी जिनमें से मूल प्रति स्कैनिंग (Scanning) के लिये प्रयुक्त होगी, द्वितीय प्रति बोर्ड के अभिलेख हेतु तथा तृतीय प्रति अभ्यर्थी की होगी. अभ्यर्थी द्वारा मूल प्रति अपने साथ लेकर चले जाने पर उसका अभ्यर्थन स्वतः निरस्त समझा जाएगा. 5) लिखित परीक्षा के प्रवेश-पत्र यथासमय बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर उपलब्ध होंगे, जहां से अभ्यर्थी उसे स्वयं डाउनलोड कर प्राप्त कर सकेंगे.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti