बस्ती में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा, मंडलायुक्त ने तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए

बस्ती में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा, मंडलायुक्त ने तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए
बस्ती में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा, मंडलायुक्त ने तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए

50 लाख से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं (सड़कों को छोड़कर) की समीक्षा मंडलायुक्त अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में संपन्न हुई। मण्डलायुक्त ने सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं की बिन्दुवार प्रगति की जानकारी ली। मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि विकास के परियोजनाओं में किसी भी प्रकार की हिलाहवाली बर्दाश्त नही की जायेंगी। उन्होने यह भी कहा कि जो परियोजनाए पूर्ण हो गये हैं, उसे यथाशीघ्र शासन के गाइडलाइन के अनुसार हैण्डओवर किया जाए।

मंडलायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि प्राप्त बजट के सापेक्ष निर्माणाधीन कार्यो को तेजी से पूर्ण कराया जाय तथा जो परियोजना लक्षित तिथि पर पूर्ण ना हो, को समय से पूर्व ही अपने विभाग को अवगत कराते हुए सीएमआईएस पोर्टल पर आंकड़ों को अद्यतन रखा जाए, जिससे जिले की रैकिंग प्रभावित न हो।

यह भी पढ़ें: बस्ती में लापरवाही, कई अधिकारियों का वेतन रोका गया

बैठक का संचालन संयुक्त विकास आयुक्त/उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या कमलाकान्त पाण्डेय ने किया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, बस्ती सार्थक अग्रवाल, सिद्धार्थनगर के बलराम सिंह, संतकबीर नगर के जयकेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह सहित संबंधित अधिकारी व कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहें।

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti