Lucknow के लाखों लोगों को मिलेंगे घर, योगी सरकार का देखें प्लान

Lucknow के लाखों लोगों को मिलेंगे घर, योगी सरकार का देखें प्लान
Lucknow के लाखों लोगों को मिलेंगे घर, योगी सरकार का देखें प्लान

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीतापुर रोड के पास नैमिष नगर योजना से करीब 3 लाख लोगों को नया घर और बेहतर जीवन सुविधा मिलने जा रही है. लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने बीते मंगलवार से इस मेगा प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है. पहला कदम बीकेटी तहसील के पुरवा गांव में साइट ऑफिस का निर्माण है, जहां से पूरे प्रोजेक्ट की निगरानी होगी.

भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू

योजना को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अंतर्गत जमीन अधिग्रहण का काम कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा. प्राधिकरण की टीम किसानों से मुलाकात कर उनकी सहमति ले रही है. इस प्रक्रिया में किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: वाराणसी में इस सड़क का होगा चौड़ीकरण, टूटेंगे घर और दुकानें

एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने इस विषय पर जानकारी देते हुए कहा कि नैमिष नगर आवासीय योजना के अलावा, लखनऊ के उत्तरी इलाके में एक पूरी तरह से विकसित टाउनशिप के रूप में निर्मित होगी. यहां चौड़ी सड़कें, हरित पट्टी (ग्रीन बेल्ट), पार्क, खेल मैदान, स्कूल, अस्पताल, बारात घर, कम्युनिटी सेंटर, कब्रिस्तान, श्मशान घाट, जल निकासी व्यवस्था, सालिड वेस्ट मैनेजमेंट और व्यावसायिक केंद्र जैसी आधुनिक सुविधाएं होंगी.

कई गांव होंगे शामिल

इस योजना के लिए बीकेटी तहसील के 18 गांवों में लगभग 1084 हेक्टेयर जमीन चिन्हित हुई है. इनमें शामिल हैं ग्राम-भौली, लक्ष्मीपुर, पूरब गांव, पुरवा, सैरपुर, फरूखाबाद, कोड़री भौली, कमलाबाद, कमलापुर, पलहरी, गोपरामऊ, बारूमऊ, धतिंगरा, सैदापुर, पश्चिम गांव, धोबैला, उमरभारी और दुग्गौर.

जल्द शुरू होगी रजिस्ट्री प्रक्रिया

राजस्व विभाग की सहायता से किसानों से लगातार बातचीत की जा रही है. भूमि के सौदे और बैनामे की प्रक्रिया जल्द ही शुरू कर दी जाएगी, जिससे परियोजना का काम और तेजी से आगे बढ़ सके.

रोजगार के नए अवसर

जमीन अधिग्रहण और विकास कार्य में 4,785 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसकी मंजूरी प्राधिकरण बोर्ड पहले ही दे चुका है. योजना के पूरा होने पर लोगों को आवास के साथ-साथ यहां के उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में भी तेज़ी से विकास होगा. इससे हजारों रोजगार के अवसर पैदा होंगे.

संयुक्त सचिव सुशील प्रताप सिंह के अनुसार, जोनल अधिकारी संगीता राघव के नेतृत्व में अधिशासी अभियंता अशोक कुमार, तहसीलदार अर्जन हेमचंद्र तिवारी और सहायक अभियंता गौरव सिंह की टीम ने पुरवा गांव में साइट ऑफिस को निर्मित कराने के कार्य की शुरुआत कर दी है.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।