लखनऊ मेट्रो का नया रूट मंजूर, 5801 करोड़ की परियोजना में होंगे 12 स्टेशन

लखनऊ मेट्रो का नया रूट मंजूर, 5801 करोड़ की परियोजना में होंगे 12 स्टेशन
लखनऊ मेट्रो का नया रूट मंजूर, 5801 करोड़ की परियोजना में होंगे 12 स्टेशन

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में स्थित लखनऊ में मेट्रो का सफर और भी सुविधाजनक होने वाला है. केंद्र सरकार ने लखनऊ मेट्रो के फेज-1B को हरी झंडी दे दी है. इस परियोजना के लिए 5801 करोड़ रुपये की मंजूरी भी मिल गई है.  केंद्रीय रेल और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस वार्ता में इस की जानकारी दी है.

WhatsApp Image 2025-08-12 at 3.39.38 PM

यह भी पढ़ें: अयोध्या में बन रहा अनोखा रामायण वैक्स म्यूज़ियम, काम अंतिम चरण में

यह प्रोजेक्ट उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPMRCL) द्वारा लागू किया जाएगा, जो भारत सरकार और राज्य सरकार का संयुक्त उद्यम है. परियोजना को पूरा करने में लगभग 5 साल लगाने वाले हैं.

वर्तमान समय में लखनऊ में मेट्रो सीसीएस एयरपोर्ट से मुंशी पुलिया तक संचालित हो रही है, जिसकी लंबाई 22.87 किमी और 21 स्टेशन हैं. लखनऊ की आबादी लगभग 41 लाख है. लखनऊ प्रदेश की राजधानी के साथ-साथ औद्योगिक और वाणिज्यिक का केंद्र भी है. इसके अलावा, शिक्षा के लिए लाखों बच्चे यहां हर साल आते हैं.

WhatsApp Image 2025-08-12 at 3.39.37 PM

चारबाग से वसंत कुंज तक नया रूट 

फेज-1B के अंतर्गत चारबाग से वसंत कुंज के बीच 11.2 किलोमीटर लंबा मेट्रो रूट बनाया जाएगा. इसमें 6.9 किमी हिस्सा अंडरग्राउंड होगा. 4.3 किमी हिस्सा एलिवेटेड (ऊँचा) होगा. इस रूट पर कुल 12 स्टेशन मौजूद होंगे, जिनमें 7 स्टेशन अंडरग्राउंड होगा और 5 स्टेशन एलिवेटेड होंगे. नए रूट में ये स्टेशन चारबाग, गौतमबुद्ध मार्ग, अमीनाबाद, पांडेयगंज, सिटी रेलवे स्टेशन, मेडिकल चौराहा, चौक, ठाकुरगंज, बालागंज, सरफाजगंज, मूसाबाग और वसंतकुंज शामिल होंगे. चारबाग से चौक तक अंडरग्राउंड स्टेशन रहने वाले हैं. ठाकुरगंज से वसंतकुंज तक एलिवेटेड स्टेशन रहने वाले हैं.

Lucknow metro 3

इस नए रूट से अमीनाबाद, यहियागंज, पांडेगंज और चौक जैसे बड़े बाजारों तक सीधे जुड़ जाएंगे. मेडिकल छात्रों और मरीजों के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी पहुँचना सरल होगा. पर्यटक बिना ट्रैफिक जाम के बड़ा इमामबाड़ा, छोटा इमामबाड़ा, भूल भुलैया, घंटाघर और रूमी दरवाजा तक पहुँच सकेंगे.

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।