यूपी के इस जिले में करोड़ों रुपए से मजबूत होगी बिजली अर्थव्यवस्था
.png)
करोड़ों रुपए से मजबूत की जाएगी बिजली व्यवस्था
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड लगभग लगभग 62 करोड रुपए की अधिक राशि से बिजली इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने के लिए सराहनीय कार्य किया जा रहा है अब इस बिजनेस प्लान के माध्यम से जिले के 14 उपकेंद्र तथा 509 ट्रांसफार्मर की क्षमता आसानी से बढ़ जाएगी अब जल्द से जल्द कार्य प्रारंभ करवाए जाएंगे इसके साथ-साथ ही सुदृढ़ीकरण के भी कार्य होंगे.
अब इस ओवरलोड की वजह से कटौती तथा हांफते उपकेंद्र, ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि के लिए खाका पूरी तरीके से खींच दिया गया है जिसमें सर्वाधिक गर्मी के मौसम में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अब इसको ध्यान में रखते हुए क्षमता वृद्धि तथा नए कार्यों की बिजनेस पर प्लान 2025 और 26 में स्वीकृति मिली है.
इन स्थानों को मिलेगा बड़ा फायदा
अब इस योजना के अंतर्गत 12.5 करोड रुपए की लागत से महाराजपुर, मलपुरा, इरादनगर, सहारा, फतेहाबाद टाउन, जगनेर, मुढी़ चौराहा, तेहरा, पिनाहट, मदनपुर, ठेरईबाद उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि की जाएगी करीब करीब 6 करोड़ की लागत से 33 केवी की उपकेंद्र लादूखेदा, निबोहरा तथा बाद से एक एक लाइन को बनाया जाएगा 33 केवी का 28 लाइनों का 3.70 करोड रुपए की लागत से सुदृढ़ीकरण आवश्यक रूप से कराया जाएगा.
जिसमें 11 केवी की 22 बिजली लाइन दो करोड रुपए की लागत से व्यवस्थित की जाएगी. 2.5 करोड़ की लागत से 31 रिंग मेंन यूनिट लगाई जाएगी. 9.5 करोड रुपए की लागत से 292 नए ट्रांसफार्मर व्यवस्थित किए जाएंगे. 8.12 करोड रुपए की लागत से 509 ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि आवश्यक रूप से बढ़ा दी जाएगी.
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।