यूपी के इस जिले में इन 19 सड़को का होगा निर्माण, करोंड़ो रूपए की किस्त जारी
-(1)1.png)
Leading Hindi News Website
On
यूपी में विकास में सड़के रीड की हड्डी के समान मानी जाती है. बेहतर सड़क न केवल लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में सहूलियत देती है अपितु कृषि, व्यापार, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसे क्षेत्रों को भी मजबूती का आधार है. अब इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने विभिन्न राज्यों तथा जिलों में सड़क मरम्मत तथा पुनर्निर्माण कार्यों की योजना को तेजी से लागू करने का फैसला लिया है.
प्रदेश में सड़कों की होगी मरम्मत और मजबूती
उत्तर प्रदेश के संभल जिले में लोक निर्माण विभाग ने जिले की 19 सड़कों को चिन्हित करके विकास की योजनाओं में शामिल किया है जिनको विशेष मरम्मत योजना के अंतर्गत सही और शुद्ध कराया जाएगा ऐसे में विभाग की तरफ से संबंधित कार्य के लिए लगभग लगभग 2 करोड़ 12 लाख 37000 की पहली किस्त जारी किया जा चुका है अब विभाग जल्द से जल्द इस कार्य को प्रारंभ करवायेगा. बरसात के बाद सड़कों की स्थिति कई बार खराब हो जाती है
जहां कुछ जगह पर पानी एकत्र होने के कारण गड्ढे बन जाते हैं तो कुछ जगह पर सड़के उखड़ने लगती हैं ऐसे में वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के साथ-साथ यात्रियों और राहगीरों को काफी परेशानियों का शिकार होना पड़ता है इसी को लेकर अब लोक निर्माण विभाग ने जिले की 19 सड़कों की मरम्मत करने के लिए विशेष मरम्मत योजना के अंतर्गत चिन्हित किया जा रहा है. जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की प्रमुख सड़कों का सर्वे कराया गया है.
खर्च होंगे सड़क निर्माण में करोड़ों रुपए
अब इस कड़ी में जिले की अलग-अलग 23.26 किलोमीटर लंबी सड़क की मरम्मत के लिए 424.67 करोड़ की लागत से प्रस्ताव करके मुख्यालय को भेज दिया गया था जिसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के साथ ही निर्माण कार्य के लिए 212.37 करोड रुपए की पहली किस्त जारी करवा दिया गया है. लोनिवि मैं जिले में स्थित विभिन्न रास्तों की 23.26 किलोमीटर लंबी सड़क को विशेष मरम्मत के लिए चिन्हित किया गया है.
जिसमें ऐचौड़ा सतुपुरा से पेली मार्ग, खेतापुर से थरैसा जयसिंह अहमदनगर, मनौटा इकौदा मार्ग से फतेहपुर सक्ता, नगला खाकम से थरैसा जय सिंह अहमदनगर मार्ग, सैदनगली मनौटा मार्ग से कथना, ऐचौडा़ आलिया मार्ग से सैनी वाली मढै़या, धीमरखेड़ी से मगनपुर संपर्क मार्ग, रतनपुर गुमसानी मार्ग से नवादा मार्ग, बलकरनपुर मार्ग से पहेली गांव तक संपर्क मार्ग, लतीफपुर धीर से रैंधा मार्ग, अमरपुरकाशी रतनपुर मार्ग से सोतीपुरा संपर्क मार्ग, पैगारफातहपुर से गुरगांव संपर्क मार्ग, जुनावाई मिठनपुर से अहरौला नवाजी मार्ग, रीठ के बाजार से बहोरनपुर संपर्क मार्ग, एनएच 93 से रम्पुर संपर्क मार्ग, लहरा नगला श्याम से मिर्जापुर संपर्क मार्ग, जुनावाई पतरिया मार्ग से सिकरौरा खादर मार्ग, कादराबाद गनूपूरा से हथियावली मार्ग शामिल किया गया है.
On
ताजा खबरें
About The Author

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।