यूपी में दस मीटर से कम नहीं होगी हाईवे की चौड़ाई, गाड़ियों को मिलेगी रफ्तार
यातायात व्यवस्था और आपातकालीन सुविधा में सुधार
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में लोक निर्माण विभाग की टीम दो लेन सड़कों जहां भी जिस रूप में है अब उनका न्यूनतम चौड़ाई 10 मी करके पक्की बनाई जाएगी इस दौरान सड़क पेव्ड शोल्डर युक्त बनाए जाएंगी. पेव्ड शोल्डर युक्त के अंतर्गत सड़क की पटरिया डेढ़ डेढ़ मीटर चौड़ीकरण कर पक्का बनाए जाने का आदेश किया गया है जिसमें पटरी के पक्की बन जाने पर वाहनों का अब आवागमन और भी सुगम हो जाएगा.
अब वही सड़क सुरक्षा योजना को लेकर 28,830 चौराहा में अब कमियों को दूर करके सुधार किया जाएगा. लोक निर्माण विभाग की टीम के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने बताया है कि ऐसे में राजमार्ग अब जिनकी चौड़ाई दो लेने से काम है या फिर दो लाइन होने के बाद भी पेव्ड शोल्डर युक्त निर्माण कार्य नहीं किया गया है तो उन सड़कों पर पेव्ड शोल्डर युक्त का निर्माण कार्य करवाया जाना है. पेव्ड शोल्डर युक्त का निर्माण कार्य होने पर दो लेन की सड़कें अब न्यूनतम 10 मीटर तक पक्की बनाई जाएगी. लेकिन सड़क के बीच में अगर डिवाइडर है तो फिर सड़क की चौड़ाई 11 मीटर से अधिक हो सकती है.
राजमार्ग को सुविधाजनक बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
अब किसी दो लेन राजमार्ग वाहनों पर अधिक दबाव बना हुआ है तो उस पर चार लेन का बनाने की योजना है लेकिन विभाग स्तर से मिली जानकारी के अनुसार लगभग लगभग 748 करोड रुपए की धनराशि की लागत से अब करीब करीब 895 सड़कों को पेव्ड शोल्डर युक्त निर्माण कार्य के तहत चौड़ा करने की योजना बनाई जा रही है. लेकिन इसी बीच प्रदेश में ऐसे स्थान जहां वाहनों के वास्तविक तौर से गति सड़क के निर्माण के दौरान प्रस्तावित डिजाइन में ते गति से भी कम है.
लेकिन अब ऐसे सभी मार्गों को चिन्हित कर लिया जा चुका है. अब इन रास्तों पर वाहनों की गति में सुधार और महत्वपूर्ण कार्य करवाए जाएंगे इस दौरान गति में अब सुधार होने के साथ-साथ इन रास्तों पर यातायात सुविधाजनक और सुरक्षित उपलब्धि करवाई जाएगी इसमें लोक निर्माण विभाग की टीम ने जो कार्य योजना तैयार की है उसके मुताबिक 50 किलोमीटर से लगभग अधिक लंबाई वाले राज्य मार्ग पर ट्रैकों के लिए ट्रक ले बाई निर्माण कार्य योजना के तहत अब तेजी किया जा रहा है जिसमें कुल 102 ट्रक ले बाई का निर्माण कार्य करवाया जाएगा.
ताजा खबरें
About The Author
शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।