डीएम रवीश गुप्ता ने अधिकारियों को दी सख्त चेतावनी, आईजीआरएस शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं
बैठक में उन्होने पाया कि राजस्व, चिकित्सा एवं कृषि विभाग द्वारा शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से नही किया गया है. उन्होने ऐसे अधिकारियों को चेतावनी दी कि लापरवाही पाये जाने पर कठोर कार्यवाही प्रचलित कर दी जायेंगी. उन्होने स्पष्ट कहा कि शिकायतों के निस्तारण में कोई भी शिथिलता स्वीकार नही है. उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि गुणवत्तापूर्ण आख्या अपनी देख-रेख में अपलोड कराना सुनिश्चित करें.
उन्होने समस्त विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायती संदर्भो का निस्तारण करते हुए संदर्भो के डिफाल्टर होने की तिथि से तीन दिन पहले ही पोर्टल पर अपलोड करना सुनिश्चित करें, जिससे शासन स्तर से फीडबैक लेने पर शिकायतकर्ता अपनी संतुष्टि का फीडबैक दे सकें, जिससे जनपद की रैंकिंग बेहतर हो सकें.
बैठक में सीडीओ सार्थक अग्रवाल, एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान, सीआरओ कीर्ति प्रकाश भारती, सीएमओ डा. राजीव निगम, डीडीओ अजय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी शत्रुध्न पाठक, मनोज प्रकाश, हिमांशु कुमार, उमाकान्त तिवारी, रश्मि यादव, बीएसए अनूप तिवारी, भूमि संरक्षण अधिकारी डा. राजमंगल चौधरी, डीसी मनरेगा संजय शर्मा, डीएचओ अरूण कुमार त्रिपाठी, डीपीआरओ धनश्याम सागर, ईडीएम सौरभ द्विवेदी सहित संबंधित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें.
ताजा खबरें
About The Author
