यूपी में इस रूट की सड़क का होगा विस्तार, लाखों लोगों को मिलेगा लाभ

यूपी में इस रूट की सड़क का होगा विस्तार, लाखों लोगों को मिलेगा लाभ
UP News

वाराणसी जिसे हम काशी के नाम से भी जानते हैं. यातायात की समस्या लंबे समय से एक बड़ी चुनौती रही है. शहर की संकरी गलियाँ, बढ़ती आबादी और तीर्थयात्रियों की भारी संख्या के कारण जाम की स्थिति अक्सर उत्पन्न होती है, लेकिन अब इस समस्या से निजात पाने के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाएँ चल रही हैं. जो काशीवासियों के लिए राहत का कारण बनेंगी.

काशी को जाम के झंझट से मिलेगी मुक्ति

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में देश के पहले सार्वजनिक परिवहन रोपवे की आधारशिला रखी है. लहरतारा से फुलवरिया तक की फोरलेन सड़क परियोजना से गंगा नदी के इस पार से वरुणा नदी के उस पार की दूरी में कमी आएगी. इस परियोजना के पूरा होने से एक घंटे का सफर अब मात्र 10 मिनट में तय किया जा सकेगा. यह सड़क बाबतपुर एयरपोर्ट और अन्य प्रमुख स्थानों को जोड़ने में सहायक होगी. लहरतारा से बीएचयू, भेलूपुर वाया सुंदरपुर सड़क चौड़ीकरण के साथ मंडुवाडीह चौराहा और भिखारीपुर तिराहे पर फ्लाईओवर बनने के साथ जाम खत्म हो जाएगा. फ्लाईओवर के दोनों तरफ सर्विस रोड भी होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी में नए सिरे से होगा घर और दुकानों का सर्वे

भिखारीपुर तिराहे पर वाई आकार का फ्लाईओवर बनेगा. सारनाथ में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था गेट से रिंग रोड तक एलिवेटेड रोड बनने के साथ तीन मिनट में सफर पूरा हो जाएगा. नई बाजार रिंग रोड अंडर पास से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग और फरीदपुर गांव से रेलवे लाइन होते हुए सारनाथ आने का रास्ता है. दोनों सड़क पर आबादी होने के साथ कभी-कभार जाम की स्थिति रहती है, ऐसे में आने वाले पर्यटकों को काफी परेशानी होती है. इसको देखते हुए सारनाथ से रिंग रोड तक एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा. बीच में कहीं भी उतरने का रास्ता नहीं है. इस फ्लाईओवर में कुल 14 पिलर बनाए जाएंगे। इसी प्रकार 118.84 करोड़ रुपये से भिखारीपुर तिराहे पर बनने वाले फ्लाईओवर की लंबाई 1075 मीटर होगी. यहां फ्लाईओवर की चौड़ाई 10.50 मीटर जबकि सर्विस लेन की चौड़ाई 5.5 मीटर होगी. यहां कुल 18 पिलर बनेंगे.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में जल्द शुरू होगा रिंग रोड का निर्माण

वाराणसी में परिवहन क्रांति की ओर

वाराणसी के रिंग रोड के दूसरे चरण का काम तेजी से चल रहा है। इसमें 16 किलोमीटर लंबी सड़क बनाई जा रही है. जिसमें 13 अंडरपास और एक पुल शामिल हैं. इससे शहर के भीतर भारी वाहनों की आवाजाही कम होगी. जिससे जाम की समस्या में कमी आएगी. साथ ही यह सड़क शहर के बाहरी इलाकों को जोड़ने में सहायक होगी. बरेका गेट के पास से उठने वाले फ्लाईओवर सुंदरपुर मार्ग पर एक चर्चित मिठाई के दुकान के पास और चितईपुर मार्ग पर जाकर उतरेगा. वहीं, चौराहे पर स्थापित मंदिर का सुंदरीकरण भी कराया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों दोनों फ्लाईओवर का शिलान्यास होने के साथ लोक निर्माण विभाग जल्द काम शुरू करने को लेकर योजना बनाना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें: यूपी के यह 57 शहर होंगे स्मार्ट, 40 हजार करोड़ का बजट मंजूर

अब इस मार्ग का पुनरक्षित बजट 476.41 करोड़ रुपये हो गया है. मंडुवाडीह चौराहे पर 342 मीटर लंबा फ्लाईओवर बनाया जाएगा. चौराहे से करीब 125 मीटर पहले फ्लाईओवर उठने के साथ बनारस स्टेशन के गेट से पहले उतरेगा. 56.73 करोड़ की लागत से बनने वाले फ्लाईओवर की चौड़ाई 10.50 मीटर होगी जबकि सर्विस लेन की चौड़ाई 5.5 मीटर होगी. लहरतारा से मंडुवाडीह, भिखारीपुर तिराहा, सुंदरपुर, नरिया तिराहा, लंका चौराहा, रविंद्रपुरी कालोनी होते हुए विजया माल के सामने तक फोरलेन सड़क बनाया जा रहा है. उसके साथ ही मंडुवाडीह और भिखारीपुर तिराहे पर जाम लगने लगा. मंडुवाडीह चौराहे पर तीन से पांच घंटे जाम लगने पर कमिश्नरेट पुलिस ने कई बार योजना बनाई लेकिन हर बार फेल रही.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस ज़िले के पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं लगेगी गर्मी

On

ताजा खबरें

अयोध्या को योगी सरकार का एक और तोहफा, बनेगा बाथिंग कुंड, एक साथ 300 लोग कर सकेंगे स्नान, मिलेंगी ये खास सुविधाएं
यूपी में बिजली उपभोक्तों के लिए बड़ा नियम, 1 मई से बदल जाएगा ये सिस्टम, बहुमंजिला इमारतों के लिए भी बड़ी खबर
बाजार में गिरावट से घबराएं नहीं, जानिए किन स्टॉक्स में दिख रहा है बेहतर मौका?
RBI का बड़ा कदम: अब फर्जी लोन ऐप से बचना होगा आसान, आधिकारिक लिस्ट होगी वेबसाइट पर
Tata Motors में जबरदस्त तेजी, जबकि टू-व्हीलर स्टॉक्स में दिखी सुस्ती, जानिए पूरी रिपोर्ट
SBI में जोरदार ब्रेकआउट, Wipro में फंसे निवेशक क्या करें? Dixon Tech बना नया स्टार!
यूपी के यह 57 शहर होंगे स्मार्ट, 40 हजार करोड़ का बजट मंजूर
यूपी के इस ज़िले के पुलिसकर्मियों के लिए अच्छी खबर, अब नहीं लगेगी गर्मी
यूपी के इन 400 गांवों को मिलेगी बाढ़ से मुक्ति, नदी के लिए बन रहा 7km का चैनल, सीएम ने किया निरीक्षण
यूपी के इस इलाके में अब नहीं उड़ा सकेंगे ड्रोन, उड़ाया तो होगी FIR, रेड जोन घोषित