यूपी में इस रेलवे स्टेशन का बदला नाम, सरकार ने बताई वजह

यूपी में इस रेलवे स्टेशन का बदला नाम, सरकार ने बताई वजह
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने कई जिलों में कई स्थानों का नाम बदलने का कार्य कर रही है जिसमें अब रेलवे स्टेशन का भी नाम बदले जाने का कार्य प्रारंभ किया जा चुका है. सरकार का लक्ष्य है कि धार्मिक और विरासत में मिली हुई चीजों को उससे कनेक्ट कर दिया जाए. ताकि हर जिले की भव्यता और दिव्यता लोगों को आकर्षित और गर्व महसूस हो.

रेलवे स्टेशन नाम बदलने की तैयारी 

आज उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार ने विंध्याचल रेलवे स्टेशन का नाम बदलने का कार्य किया है. जिसमें सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेश सरकार के अनुरोध पर नाम बदलने को मंजूरी भी दे दी है. अब प्रमुख सचिव अजय चौहान ने कहा है कि जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार को इस आशय का पत्र भेजा गया है

विंध्याचल स्टेशन का नाम परिवर्तित कर दिए जाने से विंध्य पंडा समाज के पदाधिकारी के साथ ही जिले के अन्य लोगों ने भी प्रदेश सरकार और राज्यपाल के प्रति आभार भी जताया है. अब विंध्याचल स्टेशन का नाम बदलकर विंद धाम रेलवे स्टेशन किए जाने की लंबी अर्से से विंध्याचल तथा जिले के लोग करीब कर ही रहे थे. 

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में जर्जर सड़कों की होगी मरम्मत, आने जाने वाले लोगों को मिलेगी सहूलियत

इन तैयारीयो में जानिए खास बातचीत

इसी बीच विधायक के रत्नाकार मिश्रा ने स्थानीय लोगों की इन मांगों से योगी आदित्यनाथ को अवगत कराया था जिसमें योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय निवासियों तथा जिले के लोगों की इस मांग को गंभीरता से लेते हुए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से बात की. अब उसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बेटे 29 अगस्त को विंध्याचल रेलवे स्टेशन का नाम विंध्य धाम रेलवे स्टेशन करने की अधिसूचना भी जारी करती है.

यह भी पढ़ें: UP में इस तरह मिलेगी 300 यूनिट फ़्री बिजली

प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव अजय चौहान ने सोमवार के दिन इस आशय का पत्र जिला अधिकारी पवन कुमार गंगवार को भी भेज दिया है इसके साथ-साथ ही रेलवे स्टेशन नाम को परिवर्तित किए जाने के संबंध में केंद्र सरकार और रेलवे बोर्ड को भी पत्र भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें: बस्ती से इस रूट पर पुल कल से हो जाएगा बंद, देखें नया रूट

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।