UP में लगेगा देश का सबसे बड़ा तेल टर्मिनल, हर दिन 700 टैंकर, हजारों को मिलेगा रोजगार!

यूपी में बनेगा देश का सबसे बड़ा तेल टर्मिनल

UP में लगेगा देश का सबसे बड़ा तेल टर्मिनल, हर दिन 700 टैंकर, हजारों को मिलेगा रोजगार!
Uttar Pradesh News

उत्तर प्रदेश लगातार तरक्की की राह पर बढ़ रहा है। राज्य में लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए योगी सरकार कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है। नए एक्सप्रेसवे बनाए जा रहे हैं और लोगों के रहने के लिए नए शहर भी बसाए जा रहे हैं।

अब सरकार ने एक और बड़ा फैसला लिया है। मिर्जापुर जिले में प्रदेश का सबसे बड़ा ऑयल टर्मिनल बनाया जाएगा। इस टर्मिनल का मकसद ज्यादा मात्रा में तेल जमा करना और उसकी सप्लाई को तेज करना है। जब यह नया ऑयल टर्मिनल तैयार हो जाएगा, तब यहां से रोजाना करीब 600 से 700 तेल टैंकरों को भरा जा सकेगा। इससे पूरे प्रदेश में तेल की उपलब्धता आसान और तेज़ हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: सशक्त पंचायत, सशक्त भारत: पंचायत उन्नति सूचकांक के आईने में उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतें

PM मोदी ने रखी ऑयल टर्मिनल की नींव

मिर्जापुर जिले में बन रहे इस नए ऑयल टर्मिनल की नींव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 दिसंबर 2023 को रखी थी। यह टर्मिनल इंडियन ऑयल (Indian Oil) की ओर से बनाया जा रहा है। इसका निर्माण तेजी से चल रहा है और बड़े-बड़े टैंकों का काम लगभग पूरा होने को है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह टर्मिनल साल 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा।

यहां बन रहा है नया ऑयल टर्मिनल

यह टर्मिनल मिर्जापुर से 28 किलोमीटर दूर हिनौती गांव में बनाया जा रहा है। इंडियन ऑयल इस प्रोजेक्ट को करीब 92 एकड़ जमीन पर तैयार कर रही है। यहां 10 छोटे-बड़े तेल टैंक बनाए जाएंगे, जिनमें बड़ी मात्रा में तेल रखा जा सकेगा।

ऑफिस बिल्डिंग और लोडिंग सेंटर का काम भी तेजी से चल रहा है। साथ ही पाइपलाइन बिछाने का काम भी जल्द पूरा होने वाला है। यह प्रोजेक्ट योगी सरकार की बड़ी योजनाओं में से एक है, जिससे प्रदेश का आर्थिक विकास होगा और कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

टर्मिनल में होगा इतना तेल भंडारण

इस टर्मिनल में कुल 1 लाख 39 हजार 200 किलोलीटर तेल भंडारण की क्षमता होगी। टर्मिनल शुरू होने के बाद यहां से रोजाना 600 से 700 टैंकर तेल भरे जा सकेंगे। यह यूपी का सबसे बड़ा ऑयल टर्मिनल होगा, जिससे प्रदेश के 15 जिलों को सीधा फायदा मिलेगा और तेल की आपूर्ति में तेजी आएगी।अभी इस प्रोजेक्ट में 200 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिला हुआ है, और इसके तैयार होने पर 1000 से ज्यादा लोगों को सीधा और 5000 से ज्यादा को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा।

IOCL पाइपलाइन से जुड़ा होगा टर्मिनल

हिनौती गांव में बन रहा यह ऑयल टर्मिनल IOCL की पाइपलाइन से जोड़ा जाएगा। साथ ही यहां ग्रास रूट टर्मिनल भी बनाया जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, टर्मिनल के चालू होने के बाद यहां से हर दिन करीब 80 करोड़ रुपये का कारोबार होगा। आगे चलकर इस टर्मिनल को मथुरा और बारौनी रिफाइनरी से भी जोड़ने की योजना है। यह प्रोजेक्ट न केवल प्रदेश के तेल भंडारण और आपूर्ति को बेहतर बनाएगा, बल्कि मिर्जापुर और आसपास के इलाकों में व्यापार और रोजगार के नए रास्ते भी खोलेगा।

98,000 किलोलीटर तेल भंडारण की सुविधा

इस समय मिर्जापुर जिले में इंडियन ऑयल को तेल की आपूर्ति मुगलसराय और प्रयागराज से की जा रही है। इन दोनों जगहों पर इंडियन ऑयल के टर्मिनल मौजूद हैं।

मुगलसराय टर्मिनल में करीब 98,000 किलोलीटर और प्रयागराज टर्मिनल में 50,000 किलोलीटर तेल का भंडारण किया जा सकता है। हालांकि, ये टर्मिनल घनी आबादी वाले इलाकों में स्थित हैं, जिसकी वजह से कई बार तेल की आपूर्ति में देरी हो जाती है। लेकिन नया टर्मिनल बनने के बाद तेल की सप्लाई तेजी और आसानी से की जा सकेगी। इससे प्रदेश में तेल वितरण और आपूर्ति की व्यवस्था पहले से बेहतर होगी।

On

About The Author

Harsh Sharma   Picture

 

हर्ष शर्मा उत्तर प्रदेश में सक्रिय एक युवा डिजिटल पत्रकार हैं। उन्होंने Inkhabar, Expose India और Times Bull जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट राइटिंग और सोशल मीडिया मैनेजमेंट में काम किया है। SEO फ्रेंडली लेखन और डिजिटल न्यूज प्रोडक्शन में अनुभव रखते हैं। वर्तमान में भारतीय बस्ती में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।