UP में हार्ट अटैक मरीजों के लिए बड़ी सुविधा, अब सीधे बड़े अस्पताल पहुंचाएगी एंबुलेंस

यूपी में हार्ट अटैक मरीजों के लिए एंबुलेंस सेवा शुरू

UP में हार्ट अटैक मरीजों के लिए बड़ी सुविधा, अब सीधे बड़े अस्पताल पहुंचाएगी एंबुलेंस
Uttar Pradesh News

स्टेमी केयर नेटवर्क में भर्ती हार्ट अटैक मरीजों को अब एंबुलेंस के जरिए सीधे बड़े अस्पताल पहुंचाया जाएगा। इसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। अब मरीज को दूसरे जिले में ले जाने में कोई दिक्कत नहीं होगी। मरीज को पहले नजदीकी सरकारी अस्पताल में प्राथमिक इलाज मिलेगा, फिर उसे बड़े अस्पताल भेजा जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने 108 एंबुलेंस सेवा और एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) एंबुलेंस चलाने वाली एजेंसी को जिम्मेदारी दी है।

स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक रवि कुमार ने स्टेमी केयर नेटवर्क से जुड़े नए जिलों के सीएमओ, सीएमएस और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को जरूरी आदेश दिए हैं। सभी अधिकारियों से कहा गया है कि स्टेमी हार्ट अटैक से किसी भी मरीज की जान न जाए। इसके लिए जरूरी है कि मरीज को पहले प्राथमिक इलाज दिया जाए और फिर तुरंत बड़े अस्पताल भेजा जाए।

यह भी पढ़ें: सशक्त पंचायत, सशक्त भारत: पंचायत उन्नति सूचकांक के आईने में उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतें

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रवि कुमार ने नए जिलों के सीएमओ, सीएमएस और प्रमुख डॉक्टरों को जरूरी आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि स्टेमी हार्ट अटैक के मरीज की जान बचाना बहुत जरूरी है। इसके लिए पहले मरीज का शुरुआती इलाज किया जाए और फिर उसे तुरंत किसी बड़े अस्पताल भेजा जाए। नई एंबुलेंस आने से अब एएलएस एंबुलेंस की संख्या 500 हो जाएगी। इससे गंभीर मरीजों को अस्पताल ले जाते समय एंबुलेंस में ही जरूरी इलाज देकर उनकी जान बचाई जा सकेगी।

On

About The Author

Harsh Sharma   Picture

 

हर्ष शर्मा उत्तर प्रदेश में सक्रिय एक युवा डिजिटल पत्रकार हैं। उन्होंने Inkhabar, Expose India और Times Bull जैसे प्लेटफॉर्म्स पर कंटेंट राइटिंग और सोशल मीडिया मैनेजमेंट में काम किया है। SEO फ्रेंडली लेखन और डिजिटल न्यूज प्रोडक्शन में अनुभव रखते हैं। वर्तमान में भारतीय बस्ती में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।