यूपी का वह गांव जहां बल्ब और बिजली तक नहीं... जानें- कहां है ये जगह
Mathura VrindaVan News:
By Vikas kumar
Leading Hindi News Website
On
Tatiya Gaanv Vrindavan: उत्तर प्रदेश में कई जगहें ऐसी हैं जहां आप घूमेंगे तो पाएंगे कि दुनिया में कहीं शांति और सुकून है तो यही हैं. कुछ ऐसी ही जगह है मथुरा का वृंदावन. यहां के टटिया गांव के बारे में कहा जाता है कि यहां कभी कलियुग आया ही नहीं है. इतना ही नहीं दावा किया जाता है कि यहां अभी तकनीकी उस तरह नहीं पहुंची हैं जिस तरह यूपी और देश के अन्य हिस्सों में. ऐसा कहा जाता है कि यहां कभी कलियुग आया ही नहीं. आइए हम आपको बताते हैं कि वृंदावन का टटिया गांव इतना खास क्यों है-
टटिया के लोग मशीनों से दूर रहते हैं.दावा किया जाता है कि यहां मोबाइल फोन और एसी तो छोड़िए किसी घर में बिजली और बल्ब तक नहीं मिलेगा. दावा है कि मंदिर में बिहारी जी को हवा देने के लिए पुराने जमाने के रस्सी वाले पंखे लगे हुए हैं.
बताया जाता है कि स्वामी ललित किशोरी देव जी ने एक पेड़ के नीचे बैठकर ध्यान लगाने का निर्णय लिया. इसके लिए वह निधिवन छोड़कर गए. शिकारियों और जंगली जानवरों से इस क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए बांस के डंडे यानी छड़ियों का प्रयोग किया गया है. स्थानीय भाषा में छड़ियों को टटिया कहा जाता है. इसी से इस गांव का नाम टटिया पड़ा.
Mathura Vrindavan
इस गांव में आप किसी भी आधुनिक वस्तु का उपयोग नहीं कर सकते है, क्योंकि यह वर्जित है. यहां फोटो लेने की बिल्कुल मनाही है. अगर आपके साथ कोई महिला है तो सिर खुला नहीं रहना चाहिए. मंदिर की साफ - सफाई का विशेष ध्यान रखें.
इस गांव में आप किसी भी आधुनिक वस्तु का उपयोग नहीं कर सकते है, क्योंकि यह वर्जित है. यहां फोटो लेने की बिल्कुल मनाही है. अगर आपके साथ कोई महिला है तो सिर खुला नहीं रहना चाहिए. मंदिर की साफ - सफाई का विशेष ध्यान रखें.
यह एक ऐसी जगह है जहां आपको शांति और सुकून मिलेगा. इतना ही नहीं आप पूरे आराम के साथ यहां रह सकते हैं. बाहरी दुनिया से आपका जो कटाव होगा वह आपको परेशानी नहीं बल्कि शांति देगा.
On