उत्तर प्रदेशीय जनसमाज दिल्ली के अध्यक्ष नियुक्त हुए सुधाकर द्विवेदी, बैठक में उठे जरूरी मुद्दे

UP News:

उत्तर प्रदेशीय जनसमाज दिल्ली के अध्यक्ष नियुक्त हुए सुधाकर द्विवेदी, बैठक में उठे जरूरी मुद्दे
up news (1)

उत्तर प्रदेशीय जनसभा दिल्ली की केन्द्रीय कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई. इसमें मुख्य संरक्षक और संस्थापक गौरीशंकर भारद्वाज के अनुमोदन के बाद सर्वसम्मति से डॉ. सुधाकर द्विवेदी को उत्तर प्रदेशीय जनसमाज दिल्ली का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. डॉ. धारा सिंह को महामंत्री और आलोक नाथ गोस्वामी को कोषाध्यक्ष बनाया गया. इसके साथ-साथ उपाध्यक्ष, मंत्री, कार्यसमिति सदस्य और जिलों के जिलाध्यक्ष व महामंत्री सहित पूरी कार्यकारिणी घोषित की गई. कार्यकारिणी का परिचय कराया गया तथा आगे की रूपरेखा बनाई गई.

उत्तर प्रदेश की जैन समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ. सुधाकर द्विवेदी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मूल निवासी जो दिल्ली में रह रहे हैं, उनके हितों की रक्षा हेतु 1990 में उत्तर प्रदेश की जैन समाज का गठन किया गया था, जिसकी नींव दिल्ली के प्रथम विधानसभा के विधायक गौरीशंकर भारद्वाज ने रखी थी. यह संगठन उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों के हितों के लिए सक्रिय रूप से कार्य करता रहा है. अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, गोष्ठियाँ हुईं, त्योहारों को अच्छे ढंग से मनाया गया, और उत्तर प्रदेश की भाषाओं, बोलियों और सांस्कृतिक विरासत को बनाए रखने हेतु निरंतर प्रयास होते रहे हैं.

दिल्ली के सभी जिलों का परिसीमन पत्र प्रस्तुत
उत्तर प्रदेश की जैन समाज के लाखों कार्यकर्ता मिलकर संगठन को मज़बूत बनाए रखेंगे और विरासत को आगे बढ़ाएंगे. उत्तर प्रदेश के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं, साहित्यकारों, राजनीतिज्ञों और अन्य क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित करने, और उत्तर प्रदेश के त्योहारों को धूमधाम से मनाने आदि विषयों पर विचार-विमर्श किया गया. साथ ही उत्तर प्रदेशीय जनसमाज को दिल्ली में मंडल स्तर तक विस्तारित करने पर भी बल दिया गया.

यूपी के इन गांवों में योगी सरकार की नई पहल, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ यह भी पढ़ें: यूपी के इन गांवों में योगी सरकार की नई पहल, किसानों को मिलेगा सीधा लाभ

इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों की सूची, समिति के उद्देश्य, और दिल्ली के सभी जिलों का परिसीमन पत्र प्रस्तुत किया गया. सभा में सभी के सुझाव लिए गए, जिन पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. सभा के अंत में अध्यक्ष डॉ. सुधाकर द्विवेदी ने सभी सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह एक बड़ा दायित्व है, जिसे सभी के सहयोग से पूरा किया जाएगा. संगठन विस्तार का दायित्व संगठन महामंत्रियों डॉ. प्रेम कुमार शुक्ल और राम गोपाल शर्मा को सौंपा गया. समापन पर महामंत्री डॉ. धारा सिंह ने सभी को धन्यवाद दिया और पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष राम कुमार शर्मा के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर सभा समाप्त की गई.

UP में इस रूट पर बिछेगी नई रेल लाइन, 17,000 करोड़ की मिली हरी झंडी यह भी पढ़ें: UP में इस रूट पर बिछेगी नई रेल लाइन, 17,000 करोड़ की मिली हरी झंडी

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti