SiddharthNagar News: टीकाकरण के लिए लोगों को जागरुक करने की अपील

SiddharthNagar News: टीकाकरण के लिए लोगों को जागरुक करने की अपील
IMG-20210608-WA0110

सिद्धार्थनगर.विकास कार्यो एवं 25 लाख से ऊपर की परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता तथा मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में अम्बेडकर सभागार में सम्पन्न हुई.  बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी कार्यालयाध्यक्षो को निर्देश दिया कि विद्युत के बकाया बिल का भुगतान कराना सुनिश्चित करे.जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को बिजली द्वारा मृत हुए लोगो को मुआवजा दिलाने हेतु पत्रावली तैयार कराने का निर्देश दिया.जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोविड-19 टीकाकरण के बारे में लोगो को जागरूक करने हेतु टीम गठित कर टीम के माध्यम से लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया.जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी.जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन का सत्यापन कराकर भुगतान कराने का निर्देश दिया.शादी अनुदान योजना के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया गया.जिलाधिकारी ने अधिशसी अभियन्ता जल निगम को काशीराम आवास में विद्युत पेयजल की व्यवस्था ठीक कराने का निर्देश दिया.

जिलाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की समीक्षा की गयी.जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियो को निर्देश दिया कि सभी लोग क्षेत्र में जाए और निरीक्षण रिपोर्ट बनाकर प्रेषित करे.प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत सड़को के बारे में जानकारी प्राप्त करते निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.परियोजना अधिकारी डूडा को डी0पी0आर0 बनाकर शासन में भेजने का निर्देश दिया गया.इसके अलावा मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (राष्ट्रीय अन्धता निवारण कार्यक्रम), राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (बाल स्वास्थ्य गारन्टी योजना),प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (जननी सुरक्षा योजना), तथा अन्य विभागों के प्रगति की समीक्षा की गयी.जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कार्यदायी संस्थाओं/विभागों के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी निर्माण कार्य कराये जाए वह गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए.

जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओ के अधिशासी अभियन्ता/प्रोजेक्ट मैनेजर को उनके यहां कार्य कर रहे श्रमिको  का श्रम विभाग में पंजीकरण कराने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्त, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सिद्धार्थनगर ओजस्वी राज, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सन्दीप चैधरी,  पी0डी0 सन्त कुमार, डी0सी0एन0आर0एल0एम0 योगेन्द्र लाल भारती, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला दिव्यांग जनसश्क्तीकरण अधिकारी एजाजुल हक, जिला पूर्ति अधिकारी बृजेश कुमार मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी विकास, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभंागी कुलकर्णी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, अधि0अभि0 लो0नि0वि0 (प्रा0ख0) सिद्धार्थनगर, नलकूप, सिंचाई निर्माण खण्ड, तथा समस्त कार्यदायी संस्थाओं के प्रोजेक्ट मैनेजर और उनके अधीनस्थ तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें: SRMU के छात्र परेशान, हजारों रुपये लेटफीस! कल स्टूडेंट्स करेंगे आंदोलन, यूनिवर्सिटी चुप

 

यह भी पढ़ें: Press Club Basti Election 2025: बस्ती प्रेस क्लब में महिला सदस्य समेत कुल 30 ने किया नामांकन, दांव पर कईयों की प्रतिष्ठा

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti