सिद्धार्थनगर के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने की समीक्षा बैठक

जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा इसके अलावा स्टाम्प कर, भू-राजस्व वसूली, आबकारी, व्यापार कर, परिवहन, वन विभाग, विद्युत, बाट-माप, मण्डी समिति, आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा अन्य विभागों की समीक्षा की गयी तथा शत्-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा आई0जी0आर0एस0 की भी समीक्षा की गयी. जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को कलेक्ट्रेट के सभी पटलो का निरीक्षण करने का निर्देश दिया.
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सिद्धार्थनगर ओजस्वी राज, उपजिलाधिकारी नौगढ़ विकास कश्यप, बांसी जग प्रवेश, डुमरियागंज त्रिभवन, उपजिलाधिकारी इटवा उत्कर्ष श्रीवास्तव, शोहरतगढ़ शिवमूर्ति सिंह, एस0एल0ओ0 उमेश चन्द्र निगम, उपजिलाधिकारी न्यायिक सुदामा वर्मा, तथा समस्त तहसीलदार, जिला आबकारी अधिकारी रवीन्द्र प्रताप सिंह, ए0आर0टी0ओ0 आशुतोष शुक्ल, अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे.
ताजा खबरें
About The Author
