Siddharth nagar news : बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण, दिए निर्देश

इसके पश्चात अरविन्द सिंह पटेल द्वारा माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया गया .निरीक्षण के दौरान बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल द्वारा ओ.पी.डी.,जनरल वार्ड, आई.सी.यू., एस.एन.सी.यू. वार्ड, महिला वार्ड, डेंगू वार्ड तथा अन्य कक्षो को देखा गया .प्राचार्य, मेडिकल कालेज डा. ए.के.झा को निर्देश दिया कि अस्पताल में आने वाले मरीजो/तीमारदारो को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो .सभी का सही ढंग से इलाज किया जाये .अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किया जाये।
अरविन्द सिंह पटेल द्वारा विकास खण्ड नौगढ़ के ग्राम पंचायत शिरवत में आयोजित चौपाल कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया।
चौपाल कार्यक्रम में संबधित अधिकारियों द्वारा भारत सरकार/प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उपस्थित लोगो को जानकारी दिया गया तथा उनकी समस्याओ का निस्तारण किया गया .

बौद्ध अरविन्द सिंह पटेल ने सभी सम्बंधित अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने का निर्देश दिया .उन्होने कहा कि तथागत गौतम बुद्ध की धरती पर आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है .आज भारत सरकार/उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निचले पायदान पर खड़े व्यक्ति को विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित कर रही है .आज सरकार जनता के द्वार आकर जनमानस की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किया जा रहा है .
इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त पी.डी. नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी, तहसीलदार नौगढ़ ऋषि राम रमन, खण्ड विकास अधिकारी नौगढ़ अरूण कुमार श्रीवास्तव, सी.डी.पी.ओ. नौगढ़ गौरीशंकर, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सिरवत जितेन्द्र कुमार तथा अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित थे .
ताजा खबरें
About The Author
