यूपी के तीन जिलों को जोड़ते हुए नई रेलवे लाइन बनाएगा Indian Railway, इन इलाकों से गुजरेगा रूट, 56 गांवों में होगा अधिग्रहण

Indian Railway

यूपी के तीन जिलों को जोड़ते हुए नई रेलवे लाइन बनाएगा Indian Railway, इन इलाकों से गुजरेगा रूट, 56 गांवों में होगा अधिग्रहण
railway line from Khalilabad-Balrampur-Bahraich

Indian Railway News: उत्तर प्रदेश में स्थित खलीलाबाद-बलरामपुर-बहराइच तक नई रेल लाइन को निर्मित करवाने की योजना बनाई गई है. इन जिलों के मध्य में नई रेल लाइन निर्मित करने के लिए भूमि अधिग्रहण कर मुआवजा विभाजन करने तक का कार्य पूर्ण हो चुका है, कुछ ही दिनों में किसानों में भूमि की मुआवजा राशि बांट दी जाएगी. 

मुआवजा राशि को बांटने का कार्य दो चरणों में करवाया जाएगा. इसके अंतर्गत खलीलाबाद के 19 गांव के किसानों की भूमि अधिग्रहण की जाएगी और मेहदावल के नौ गांव के किसानों की भूमि अधिग्रहण की जाएगी. इसके अंतर्गत प्रथम चरण में मेहदावल के गांव के किसानों में मुआवजा राशि बांटी जाएगी, उसके पश्चात द्वितीय चरण में खलीलाबाद के किसानों में मुआवजा राशि बांटी जाएगी. इस कार्य के लिए सरकार की तरफ से 410 करोड रुपए की सहमति मिली है. 

खलीलाबाद से बांसी तक 54 किमी तक काम
इस नई रेल लाइन के लिए प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक 54 किमी तक काम किया जाएगा. इसके अंतर्गत जिले में खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के 31 गांवों की 75.128 हेक्टेयर भूमि, मेहदावल तहसील के 25 गांवों की 66.862 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित होनी थी. इस कार्य के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य प्रारंभ हो चुका था, परंतु रेलवे की तरफ से एलाइनमेंट मे परिवर्तन किया गया जिसकी वजह से भूमि अधिग्रहण का कार्य वहीं रुकवा दिया गया. वर्तमान में, सरकार ने 28 गांव में जमीन अधिग्रहण के लिए सहमति दे दी है.

यह भी पढ़ें: यूपी सरकार का नया आदेश: अब हमलावर कुत्तों को होगी आजीवन जेल!

नई रेल लाइन के लिए मेहदावल तहसील क्षेत्र के ग्राम घोरकटा, बधिनी, रेशमुर, परसवनिया, अमथरी, धोबहा, सिघौना, लंगडाबर में मुआवजा राशि विभाजित की जाएगी. खलीलाबाद तहसील क्षेत्र में ग्राम चिट्ठापार, देवकली, नाउडाड़, जीनखाल, नाजिरजोत, बरहटा, भुअर, भिरवा, बारीगांव, मखदूमपुर, भगवानपुर, कड़सरी, समदा, अतरी, हारा पट्टी, बढ़या बाबू, लोरिक बारी, तरकुलवा, उस्का कला गांव में मुआवजा राशि विभाजित की जाएगी. इसके अतिरिक्त खलीलाबाद-बलरामपुर-बहराइच के मध्य में बनने वाली रेल लाइन से इन क्षेत्रों के लोगों को सफर करने में काफी आसानी होगी, रेल लाइन का कार्य होने से अगल-बगल के गांव में लोगों को रोजगार भी मिलेगा.

यह भी पढ़ें: पूर्वांचल में अगले हफ्ते भारी बारिश की संभावना – जानें पूरी डिटेल

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।