Gonda और बस्ती की सीमा पर मौजूद ये मंदिर क्यों बना हुआ है चर्चा का विषय? जानें पूरा मामला

Leading Hindi News Website
On
इस मंदिर में जाकर साफ और सच्चे मन से जो भी भक्त सम्मय माता के समक्ष अपनी इच्छा रखता है उस भक्त की वह मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है. ऐसा मानना इस मंदिर में आने वाले भक्तों का है. वैसे तो दूरदराज से हजारों की संख्या संख्या में प्रतिदन भक्त माता के दर्शनों के लिए आते हैं लेकिन मंगलवार को यहां भक्तों का मेला लगा रहता है.
मंदिर के मुख्य पुजारी महेश दास ने बताया कि जिन भक्तों की मनोकामना सम्मय माता पूरी कर देती हैं वो भक्त मंगलवार के दिन मंदिर में जरूर आते हैं और विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए यथाशक्ति लंगर का आयोजन भी करते हैं. मंदिर की तरफ से भी भंडारा चलता रहता है. सम्मय माता मंदिर की देखभाल सहायक पुजारी राजू दास, लौटू दास, राम लौट दास महेश गुप्ता, राजकुमार सिंह मंदिर की देखभाल करते हैं.
On
ताजा खबरें
About The Author
