Gonda और बस्ती की सीमा पर मौजूद ये मंदिर क्यों बना हुआ है चर्चा का विषय? जानें पूरा मामला
इस मंदिर में जाकर साफ और सच्चे मन से जो भी भक्त सम्मय माता के समक्ष अपनी इच्छा रखता है उस भक्त की वह मनोकामना अवश्य पूर्ण होती है. ऐसा मानना इस मंदिर में आने वाले भक्तों का है. वैसे तो दूरदराज से हजारों की संख्या संख्या में प्रतिदन भक्त माता के दर्शनों के लिए आते हैं लेकिन मंगलवार को यहां भक्तों का मेला लगा रहता है.
मंदिर के मुख्य पुजारी महेश दास ने बताया कि जिन भक्तों की मनोकामना सम्मय माता पूरी कर देती हैं वो भक्त मंगलवार के दिन मंदिर में जरूर आते हैं और विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए यथाशक्ति लंगर का आयोजन भी करते हैं. मंदिर की तरफ से भी भंडारा चलता रहता है. सम्मय माता मंदिर की देखभाल सहायक पुजारी राजू दास, लौटू दास, राम लौट दास महेश गुप्ता, राजकुमार सिंह मंदिर की देखभाल करते हैं.
ताजा खबरें
About The Author
भारतीय बस्ती, बस्ती और अयोध्या से प्रकाशित होने वाला प्रमुख समाचार पत्र है. इस पेज पर आप उन खबरों को पढ़ रहे हैं, जिनकी रिपोर्टिंग भारतीय बस्ती के संवाददाताओं द्वारा ज़मीनी स्तर पर की गई है