सड़क हादसे में घायल BDC का कुशलक्षेम जानने हॉस्पिटल पहुंचे 'मुमताज'

भारतीय बस्ती संवाददाता-
संतकबीरनगर. जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अपने विकास के कार्यों के साथ जनता के सुख दुःख में सम्मलित रहने के नाम पर जाने जाते है. हर किसी के प्रति उनकी इसी संवेदनशीलता की लोग दिल खोलकर तारीफ भी करते है. बीते समय मे कैंसर जैसे रोग से ग्रस्त जनता की मदद के साथ गरीब के बेटियों की शादियों में सहयोग करने वाले प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद क्षेत्र पंचायत सदस्यों के हर सुख दुख में शामिल होने के नाम पर जाने जाते है.
क्षेत्र पंचायत सदस्यों को अपने परिवार का अभिन्न अंग मानने वाले मुमताज अहमद को जब ये बात पता चली कि ब्लॉक क्षेत्र के चाईकला के रहने वाले BDC करीमुद्दीन खान सड़क हादसे में घायल होकर भुजेनी स्थित पटेल हॉस्पिटल में एडमिट है तब वो अपने सारे जरूरी काम काज को छोड़ हॉस्पिटल पहुंचे और रोड एक्सीडेंट में घायल क्षेत्र पंचायत सदस्य करीमुद्दीन खान का कुशलक्षेम जानते हुए उन्हें इलाज में हर सम्भव मदद का भरोसा दिया.
प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने हॉस्पिटल के एमडी और चिकित्सकों से बातचीत कर घायल बीडीसी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.इस दौरान प्रधान गुड्डू चौधरी, सजंय सिंह, मुश्ताक,हाजी मुस्तफा,ठाकुर समेत कई लोग उनके साथ मौजूद रहे.