यूपी में इस रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम! भेजा गया प्रस्ताव

उत्तर प्रदेश: राजधानी लखनऊ में स्थित गोमतीनगर रेलवे स्टेशन को अब एक नई पहचान मिलने जा रही है. इस स्टेशन का नाम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, प्रखर वक्ता और लखनऊ से 5 बार सांसद रह चुके अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा. अब यह स्टेशन 'अटल बिहारी वाजपेयी टर्मिनल' के नाम से जाना जाएगा. रेलवे प्रशासन द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार, स्टेशन परिसर में अटल जी की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी. इसका उद्देश्य नई पीढ़ी को उनके गौरवशाली योगदान और आदर्श नेतृत्व से परिचित कराना है.
नाम परिवर्तन का प्रस्ताव और समीक्षा बैठक
यह महत्वपूर्ण प्रस्ताव हाल ही में पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल की समीक्षा बैठक में सामने आया. बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी और जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राघवेंद्र शुक्ला ने स्टेशन का नाम बदलने का सुझाव रखा. रेलवे अधिकारियों ने इस प्रस्ताव का सकारात्मक स्वागत किया और जल्द कार्यवाही का आश्वासन भी दिया.
Read Below Advertisement
स्टेशन को मिल रही आधुनिक सुविधाएं
रेलवे की योजना के मुताबिक, गोमतीनगर स्टेशन को विश्वस्तरीय टर्मिनल के रूप में निर्मित किया जा रहा है. यहां से नई दिल्ली, जम्मू-कटरा, पुरी, गुजरात जैसे प्रमुख शहरों के लिए ट्रेनों का संचालन प्रस्तावित है. साथ ही वंदे भारत एक्सप्रेस और लखनऊ-कानपुर लोकल ट्रेनों की शुरुआत भी इसी टर्मिनल से की जाएगी, जिससे यात्रियों को तेज और आरामदायक सफर का अनुभव मिलेगा.
सुविधाओं का विस्तार और यातायात सुधार योजनाएं
बैठक के दौरान सांसद प्रतिनिधियों और रेलवे अधिकारियों ने फातिमा अस्पताल क्रॉसिंग, ताड़ी खाना, मोहिबुल्लाहपुर, भिठौली, रकाबगंज, मशकगंज और मिठाई वाला चौराहा जैसी व्यस्त रेलवे क्रॉसिंग्स पर फुट ओवरब्रिज, अंडरपास और फ्लाईओवर बनाने की आवश्यकता पर जोर दिया.
विशेष रूप से जुगौली क्रॉसिंग पर एक उपरिगामी पुल बनाने की योजना को प्राथमिकता दी जा रही है. सांसद प्रतिनिधि का कहना है कि इस पुल के बन जाने से फैजाबाद रोड से गोमतीनगर की ओर आने-जाने वाले लगभग 5 लाख लोगों को रोजाना जाम से राहत मिलेगी.
प्रस्ताव की प्रगति और अगली प्रक्रिया
पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल अभियंता गौरव गुप्ता और उत्तर प्रदेश सेतु निगम की प्रोजेक्ट मैनेजर पूजा श्रीवास्तव के नेतृत्व में इंजीनियरों की टीम ने इन सभी स्थलों का भौतिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद डीआरएम कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि सभी प्रस्तावित निर्माण कार्यों की डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार कर सरकार को जल्द भेजा जाए.
स्थानीय प्रतिनिधियों की भागीदारी
इस बैठक में पार्षद नूपुर शंखधर, सुनील शंखधर, सौरभ तिवारी सहित गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के पदाधिकारी संजय निगम, आरपी मिश्रा और राजीव गुप्ता भी उपस्थित रहे. उन्होंने रेलवे अधिकारियों से निवेदन किया कि गोमतीनगर और आस-पास के इलाकों में रहने वाले नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य शीघ्र शुरू किए जाएं.
अटल जी को समर्पित एक और सम्मान
यह उल्लेखनीय है कि अटल बिहारी वाजपेयी न केवल लखनऊ के 5 बार सांसद रहे, बल्कि उनके नेतृत्व में भारत ने कई ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल कीं. लखनऊ में पहले से ही अटल चौक, अटल विश्वविद्यालय और अटल कन्वेंशन सेंटर जैसे कई प्रतिष्ठान उनके सम्मान में स्थापित हैं. अब रेलवे स्टेशन को उनके नाम पर समर्पित कर यह साबित किया जा रहा है कि अटल जी केवल एक नेता नहीं, बल्कि लखनऊ की आत्मा हैं.
गोमतीनगर स्टेशन का नाम बदलकर 'अटल बिहारी वाजपेयी टर्मिनल' रखा जाना केवल एक प्रतीकात्मक निर्णय नहीं है, बल्कि यह एक यात्रा को श्रद्धांजलि है, उस नेता के प्रति, जिनकी सोच, नेतृत्व और वाणी ने देश को दिशा दी. यह फैसला न सिर्फ इतिहास को सम्मान देने की पहल है, बल्कि लखनऊ के भविष्य के लिए एक नया अध्याय भी साबित होगा.