जब सवाल सुनने नहीं हैं तो प्रेस वार्ता का क्या मतलब?

पत्रकारों के सवालों को महत्व नहीं देना- लोकतंत्र में यह स्थिति शुभ संकेत नहीं

जब सवाल सुनने नहीं हैं तो प्रेस वार्ता का क्या मतलब?
cm yogi adityanath

कोरोना महामारी के दौरान सरकार पर उठते सवालों को देखते हुये जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मण्डल स्तर पर समीक्षा कर रहे हैं वहीं राजनीतिक हलकों में यह सरगर्मियां तेज हैं कि आने वाले 2022 के  विधानसभा चुनाव को लेकर मंत्रिमण्डल विस्तार के साथ ही अनेक निर्णय लिये जा सकते हैं जिससे जनता का भरोसा कायम रखा जा सके.

गुरूवार को मुख्यमंत्री योगी ने बस्ती और सिद्धार्थनगर जनपद में कोरोना मरीजों के उपचार की व्यवस्था का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिया. मुख्यमंत्री के भ्रमण से स्थितियों में कितना सुधार होगा इसके लिये तो इंतजार करना होगा किन्तु इतना तो हुआ ही कि प्रशासन सक्रिय हुआ और कुछ गांवों में साफ सफाई का अभियान चला. शहर के प्रमुख स्थानों के साथ ही अस्पतालों में विशेष साफ सफाई की गई.

इस प्रेस वार्ता का क्या अर्थ?
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से भी संवाद बनाया, अपनी बातों को रखा किन्तु पत्रकारों के सवालों को सिरे से खारिज कर दिया. भाजपा नेताओं, जन प्रतिनिधियों में यह नई शैली विकसित हुई है कि वे पत्रकारों के सवालों को महत्व नहीं देना चाहते किन्तु लोकतंत्र में यह स्थितियां शुभ संकेत नहीं है. जब पत्रकारों को सवाल पूछने का मौका ही नहीं दिया जायेगा तो प्रेस वार्ता का अर्थ ही क्या रहा.

यह भी पढ़ें: वाराणसी से इस नए रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत

यह भी पढ़ें: छठ पूजा से पहले बस्ती की नगर पालिका एक्टिव मोड में, नेहा वर्मा ने अमहट घाट का किया निरीक्षण

बहरहाल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक साथ कोरोना महामारी, दीमागी बुखार और सियासी दांवपेंच से भी दो चार होना है. मंत्रिमण्डल का विस्तार होगा या नहीं होगा, होगा भी तो उसका स्वरूप क्या होगा इसके लिये तो इंतजार ही करना होगा. यह समय मुख्यमंत्री योगी के भी अग्नि परीक्षा का दौर है क्योंकि न जाने क्यों अधिकांश  विधायक से लेकर मंत्री तक कोरोना के मुश्किल समय में घरों में दुबके रहे और पीड़ित जनता को उनके हाल पर छोड़ दिया गया था. ऐसे परिवार जिन्होने कुप्रबंधन के कारण अपनों को खोया है उन्हें गम भुलाने में वक्त लगेगा.

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: छठ पूजा के लिए 28 अक्टूबर, 29 अक्टूबर को अर्घ्य के लिए आपके शहर में क्या है मुहूर्त? जानें यहां

 

On

About The Author

Pradeep Chandra Pandey Picture

प्रदीप चंद्र पाण्डेय, भारतीय बस्ती समाचार पत्र के संपादक हैं. वह बीते 30 सालों से ज्यादा समय से पत्रकारिता में सक्रिय है.