यूपी में यहां 120 KMPH की स्पीड से चलेंगी ट्रेनें, नई लाइन का काम पूरा
Indian Railway News

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में रेल विकास निगम लिमिटेड ने लूप लाइन को मेन लाइन में बदल दिया है. प्रयागराज स्थित रामबाग रेलवे स्टेशन पर लाइन नंबर चार को बनाने का काम अब खत्म हो गया है. शनिवार को रेल विकास निगम लिमिटेड ने इस दिन को तय 75 दिनों की जगह 60 दिनों में ही कर लिया.इस लाइन पर अब लिच्छवी, चौरीचौरा समेत सभी प्रमुख रेल गाड़ियां ऑपरेशनल होंगी.
RVNL महाप्रबंधक वीके अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान स्लीपर, लाइन और ट्रैक बदलने का काम किया गया. दो हजार ट्रक मिट्टी हटाई गई और एक नया प्लेटफॉर्म भी बनाया गया. इस काम में 60 दिनों का वक्त लगा. नई लाइन बन जाने के बाद अब यहां से 120 की रफ्तार में ट्रेनों का संचालन हो सकेगा. इस ट्रैक पर दिल्ली जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस को सबसे पहले चलाया गया. रेलवे अफसरों का कहना है कि अब सभी प्रमुख ट्रेनें पूर्व की भांति ही चलेंगी.