यूपी में इन सात Toll Plaza पर 45 दिन नहीं देना होगा टैक्स! लोगों की बल्ले-बल्ले, जानें- किन रूट्स पर आया आदेश
यूपी में इन सात Toll Plaza पर 45 दिन नहीं देना होगा टैक्स! लोगों की बल्ले-बल्ले, जानें- किन रूट्स पर आया आदेश
UP News: उत्तर प्रदेश में सात टोल मुफ्त कर दिए जाएंगे. यह व्यवस्था जनवरी से शुरू होकर फरवरी 2025 तक जारी रह सकती है. बताया गया कि जिन रूट्स पर टोल माफ किया गया है वहां से सिर्फ माल लदे ट्रकों और अन्य गाड़ियों से ही टैक्स लिया जाएगा. सभी चार पहिया वाहनों को टोल नहीं देना होगा.
जानकारी के मुताबिक महाकुंभ के दौरान उमापुर टोल (चित्रकूट हाईवे), गन्ने टोल (रीवा हाईवे), मीरजापुर रोड पर मुंगारी टोल, हँड़िया (वाराणसी), कोखराज टोल (कानपुर), अंधियारी (लखनऊ), मऊआईमा (अयोध्या हाईवे) पर श्रद्धालुओं से टोल नहीं लिया जाएगा.
क्या बोले मेलाधिकारी?
महाकुंभ में 55 फीसदी श्रद्धालुओं को लेकर संभावना है कि वह गाड़ियों से ही आएंगे. वहीं 8 लाख वाहनों के लिए 120 पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. महाकुंभ के लिए रेलवे 1200 ट्रेन तो वहीं उत्तर प्रदेश परिवहन निगम सात हजार बसें चलाएगा. मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने कहा कि महाकुंभ के दौरान निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं से टोल नहीं लिया जाएगा. यह पूछ पूरे महाकुंभ के दौरान रहेगी. इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. 2019 अर्ध कुंभ में भी टोल नहीं लिया गया था.