अयोध्या से इस रूट पर ट्रेनों की बढ़ी स्पीड, यात्रियों को होगी सुविधा

अयोध्या से इस रूट पर ट्रेनों की बढ़ी स्पीड, यात्रियों को होगी सुविधा
अयोध्या से इस रूट पर ट्रेनों की बढ़ी स्पीड, यात्रियों को होगी सुविधा

उत्तर प्रदेश: अब बाराबंकी से अयोध्या की यात्रा और अधिक सहज, तेज़ व सुविधाजनक हो गई है. रेलवे ने ट्रैक को अपग्रेड कर ट्रेनों की रफ्तार 110 किमी प्रति घंटे तक बढ़ा दी है, जिससे अब यह सफर महज़ एक घंटे में तय किया जा सकेगा.

अयोध्या, जिसे रामनगरी के नाम से जाना जाता है, अब बाराबंकी व आसपास के यात्रियों के लिए और भी अधिक सुलभ हो गई है. भारतीय रेलवे ने इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बाराबंकी-अयोध्या रेलखंड पर यातायात को सुगम बनाने हेतु पटरियों को सुदृढ़ करने का बड़ा कार्य पूरा कर लिया है. इस ट्रैक पर अब ट्रेनें 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी, जो पहले की अधिकतम गति से कहीं अधिक है. पहले जहां यह दूरी तय करने में लगभग दो घंटे लगते थे, अब वही यात्रा लगभग एक घंटे में पूरी हो सकेगी. करीब 100 किलोमीटर की यह दूरी पहले ट्रेनों की धीमी गति और कमजोर पटरियों के कारण यात्रियों को थकाने वाली लगती थी. कभी रेलवे ट्रैक में दिक्कतें होती थीं तो कभी ट्रेनें कम रफ्तार से चलती थीं, जिससे यात्रा में समय लगता था.

यह भी पढ़ें: यूपी में आज से बदलेगा मौसम, इन जिलो में बढ़ेगी गर्मी

परंतु अब रेलवे ने न सिर्फ इस खंड पर नई ग्रेड की पटरियों का निर्माण किया, बल्कि ट्रैक के नीचे मजबूत बोल्डर बिछाकर संरचना को टिकाऊ बनाया है. इसके साथ ही पूरे मार्ग पर विद्युतिकरण का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है, जिससे अब अधिकतर ट्रेनें बिजली से संचालित होकर पर्यावरण के प्रति भी सकारात्मक कदम उठाएंगी. रेलवे विभाग के अनुसार, इस ट्रैक पर प्रतिदिन करीब 35 ट्रेनें चलती हैं, जिन्हें अब नए गति मानकों का लाभ मिलेगा. तेज रफ्तार से चलने वाली इन ट्रेनों से यात्रियों का कीमती समय बचेगा और आवागमन में सुविधा भी बढ़ेगी. खासकर श्रद्धालु, पर्यटक और दैनिक यात्रा करने वाले यात्रियों को इसका सीधा लाभ मिलेगा.

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ मेट्रो में आएगा बड़ा बदलाव, बिना तारों के होगा संचालन

हालांकि जहां एक ओर पटरियों की हालत में सुधार देखा जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बाराबंकी रेलवे स्टेशन का आधारभूत ढांचा अभी भी विकास की प्रतीक्षा में है. ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के अंतर्गत स्टेशन के कायाकल्प के लिए 34 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, लेकिन निर्माण कार्य धीमी गति से हो रहा है. नई स्टेशन भवन को निर्मित कराने का कार्य अधूरा है और फिलहाल स्टेशन पर अस्थायी ढांचों के सहारे ही टिकट वितरण और अन्य प्रशासनिक कार्य संचालित किए जा रहे हैं. यहां तक कि स्टेशन अधीक्षक व अन्य कर्मचारियों के लिए स्थायी कार्यालय भी उपलब्ध नहीं है. यात्रियों को अत्याधुनिक सुविधाएं देने की योजना तो बनाई गई है, लेकिन जब तक स्टेशन का विकास कार्य पूरा नहीं होता, तब तक रेलवे की यह उपलब्धि अधूरी मानी जाएगी.

यह भी पढ़ें: बिहार को मिलेगी अमृत भारत ट्रेन की सौगात, इस रूट पर होगा संचालन

On

ताजा खबरें

वाराणसी में बिछाई जाएगी रेल लाइन, जल्द शुरू होगा निर्माण
IPL के बीच रोहित शर्मा का सन्यास! टेस्ट कप्तानी के लिए चौंकाने वाला नाम सबसे आगे
गुजरात टाइटंस की तिकड़ी ने रचा इतिहास – आईपीएल में पहली बार ऐसा हुआ!
Earthquake In UP: यूपी में डोली धरती, महसूस हुए भूकंप के झटके, इस जिले में पांच किलोमीटर थी डेप्थ
क्या बढ़ते तनाव के बीच रद्द हो सकता है आईपीएल मैच?
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, अचानक संन्यास से मचा हड़कंप!
लखनऊ मेट्रो में आएगा बड़ा बदलाव, बिना तारों के होगा संचालन
सेना ने ढेर किया पाकिस्तान के आतंकी ठिकाने, पटाखे फोड़कर बढाया मनोबल
ये नया भारत है, मोदी हैं तो मुमकिन है-राजेन्द्रनाथ तिवारी
नया भारत अन्याय का बदला लेना जानता है- दयाराम चौधरी