नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती ‘पराक्रम दिवस’ का आयोजन, सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत माता के महान सपूत व देश की आजादी के महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के प्रति हर भारतवासी श्रद्धा और सम्मान का भाव रखता है. नेताजी ने देश की आजादी की लड़ाई में युवाओं को विदेशी हुकूमत के खिलाफ लड़ने की नई प्रेरणा दी थी. वे भारत के शौर्य और पराक्रम के प्रतीक हैं.
मुख्यमंत्री आज यहां नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 127वीं जयन्ती ‘पराक्रम दिवस’ के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार व प्रदेशवासियों की ओर से नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नेताजी ने आजाद हिन्द फौज का गठन किया. भारत के युवाओं को पराक्रम के साथ जोड़ा. नेताजी ने भारत के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा था कि ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’. यह नारा देश की आजादी का मंत्र बन गया. लाखों युवा देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने के लिए तैयार हो गए. युवाआें सहित अनेक भारतवासी आजाद हिन्द फौज के नेतृत्व में लड़ी गयी लड़ाई का हिस्सा बने. नेताजी ने आजादी की लड़ाई को भारत सहित म्यांमार, सिंगापुर व दुनिया के अन्य देशों में पूरी प्रखरता से आगे बढ़ाया. इसके लिए उन्होंने एक अद्भुत रणनीति तैयार की थी. नेताजी सुभाष चन्द्र बोस से जुड़े स्थल विदेशों में भी बहुत सी जगहों पर देखने को मिलते हैं.
मुख्यमंत्री ने देशसेवा और युवाओं में ऊर्जा का संचार करने के लिए नेताजी को कोटि-कोटि नमन करते हुए कहा कि हमारे युवाओं को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के आदर्शों का अनुसरण करते हुए आगे बढ़ना चाहिए. उन्होंने प्रदेश के युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि मातृभूमि के लिए हम जो भी कर पाएं, वह कम है. इसके लिए आवश्यक है कि हर व्यक्ति अपने-अपने क्षेत्र में अपने कर्तव्यों का ईमानदारीपूर्वक निर्वहन करे. यही नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि और उनके प्रति सम्मान होगा.