यूपी के इस जिले में अब डिजिटल तरीक़े से मिलेगी सरकारी फाइल
शासन की पारदर्शिता और दक्षता में महत्वपूर्ण योगदान
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में अब लोगों को कागज और फाइल की ढूंढने के लिए ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे अब किसी भी फाइल को गायब हो जाने से और आपातकाल में दस्तावेज न मिलने की यथा स्थिति भी अब समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा अब जिले को डिजिटल और आधुनिक बनाने की दिशा में प्रशासन का महत्वपूर्ण फैसला सामने आ चुका है अब तीव्र गति से अमेठी को उत्तर प्रदेश का पहला डिजिटल जिला और आधुनिक घोषित करने की तैयारी की जा रही है
अब इसके बाद सॉफ्टवेयर के माध्यम से कागजात और दस्तावेज एक ही क्लिक पर उपलब्ध किए जाएंगे और विभागीय स्तर पर कामकाज में तीव्र गति और आसानी मिलने की संभावना जताई जा रही है. यूपी में अमेठी जिला राजस्व अभिलेखागार जिला सुल्तानपुर से कनेक्ट हुआ है अब किसी भी सरकारी दस्तावेज के तमाम अधिकारी और आम लोगों को सुल्तानपुर अब नहीं जाना पड़ेगा लेकिन इसके अंतर्गत अब अमेठी के डिजिटल और आधुनिक जिला बनने से अब यह जरूर खत्म हो जाएगी
सरकारी कार्यों में बढ़ेगी पारदर्शिता
इसी दौरान डीएम संजय चौहान ने कहा है कि अमेठी नवसृजित जिला है. इसके लिए अब प्रशासनिक कार्रवाई बाहर से संचालित होती रहती थी लेकिन आधुनिक के डिजिटल बनने के बाद सारी जानकारी और फाइल स्थानीय स्तर पर रखा जाएगा. अब डिजिटल रिकॉर्ड से दस्तावेजों की सुरक्षा भी कड़ी निगरानी से की जाएगी डीएम ने आगे कहा है कि पेपर की एक सीमित उम्र तय होती है अगर किसी आपातकालीन स्थिति में दस्तावेज खराब हो जाए तो जनता को परेशानी अधिक हो जाती है वह निराश हो जाता है चिंता के घेराव में पड़ जाता है लेकिन डिजिटल और आधुनिक से इन फाइलों को डिजिटल फॉर्मेट में सुरक्षित करके रखा जाएगा और
इसकी कभी भी जरूरत पड़ने पर कहीं से भी देखा जा सकता है अब जनता को भी तत्काल न्याय और सेवाएं भी आसानी से मिल सकेंगे आगे उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन का लक्ष्य निर्धारित है की तीव्र गति से अमेठी को पेपरलेस जिला घोषित करवाया जाए इसके अंतर्गत सभी राज्यों से अभिलेखों को डिजिटल रूप से सहेज जाएगा जरूरत के आधार पर संबंधित विभागों को तत्काल उपलब्ध कराया जा सकेगा इसी दौरान संजय चौहान ने कहा है कि इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है अब तीव्र गति से ही अमेठी पूरी तरह से एक स्मार्ट आधुनिक और पेपर लेस जिला बनकर जनता के बीच महसूस से किया जाएगा.
ताजा खबरें
About The Author
शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।