यूपी में 6 लेन का बनेगा एनएच-58, इस जगह बनेगा ओवरब्रिज

यह खबर मेरठ और आसपास के क्षेत्रों के लिए एक बड़ी राहत है। एनएच-58 को छह लेन में विस्तार करने और घाट रोड व भोला रोड पर ओवरब्रिज बनाने की मंजूरी से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।
छह लेन का बनेगा एनएच-58
मेरठ से होकर गुजरने वाले दिल्ली-देहरादून हाईवे पर ट्रैफिक का दबाव काफी ज्यादा है, छह लेन बनने से सफर आसान और तेज़ होगा। घाट रोड और भोला रोड पर ओवरब्रिज बनने से ट्रैफिक का सुगम प्रवाह होगा और दुर्घटनाओं की संभावना घटेगी। मेरठ से गुजर रहे दिल्ली-देहरादून नेशनल हाईवे-58 को छह लेन बनाने का रास्ता साफ हो गया है। इसे छह लेन बनाने के लिए डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाई जा रही है। यह जानकारी केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद अरुण गोविल को पत्र लिखकर दी है। इसके साथ ही एनएच-58 पर घाट रोड व भोला रोड पर ओवरब्रिज को भी केंद्रीय मंत्री ने मंजूरी दे दी। बेहतर सड़क ढांचा होने से क्षेत्र में व्यापार और पर्यटन को भी लाभ मिलेगा। मेरठ और आसपास के लोगों को आने.जाने में सहूलियत मिलेगी, जिससे उनका समय और ईंधन दोनों की बचत होगी। एनएच-58 पर यातायात के बढ़ते दबाव को देखते हुए मेरठ के तत्कालीन सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से एलिवेटिड रोड बनाने, घाट रोड व भोला रोड पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की थी। केंद्रीय मंत्री के निर्देश पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एनएच-58 पर एलिवेडिट रोड बनाने या इसे छह लेन विस्तार करने का संभावनाओं को टटोलना शुरू कर दिया है। छह लेन का हाईवे बनने पर उन सभी स्थानों पर ओवरब्रिज या अंडरपास बनेंगे, जहां पर जाम लगता है। इससे प्रमुख रूप से चार लेन तेज गति से निकलने वाले वाहनों के लिए उपयोग में आ जाएंगी। दूसरी तरफ जाने वाले वाहन भी अब कट से नहीं पार कर पाएंगे। हाईवे की तरफ जाने के लिए अंडरपास या ओवरब्रिज के नीचे से ही निकलना होगा। पैदल यात्री भी छह लेन के हाईवे को वाहनों के बीच से नहीं निकल पाएंगे। ऐसे यात्रियों को फुटओवरब्रिज या फिर सबवे से ही निकलना होगा।
छह लेन का बनने जा रहा हाइवे. जाम से मिलेगी मुक्ति
इससे एक तरफ जहां एनएच .58 पर वाहन घटेंगे, वहीं जो वाहन बचेंगे उन्हें तेज गति मिलेगी। आपको बता दें कि दिल्ली.देहरादून ग्रीनफील्ड एलिवेटेड हाईवे बन जाने से देहरादून, मसूरी, हरिद्वार की सीधी यात्रा करने के लिए दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद के लोग इसका उपयोग करने लगेंगे। यही नहीं, जाम से भी राहगीरों को मुक्ति मिलेगी और यात्रा का अनुभव भी सुखद ही होगा। यह दो कारणों से होगा। पहला मेरठ.दून हाईवे संख्या 58 को चौड़ी करके अब छह लेन का बनाया जाएगा। वहीं दिल्ली.देहरादून ग्रीनफील्ड हाईवे के बनने से दिल्ली से देहरादून जाने वाले लोग एनएच-58 का उपयोग नहीं करेंगे बल्कि वे सीधे निकलेंगे। अरुण गोविल के मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने बताया कि सांसद ने भी केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिलकर एनएच-58 को छह लेन बनाने और भोला रोड व घाट रोड पर ओवरब्रिज बनाने की मांग की थी। अब केंद्रीय मंत्री ने सांसद को पत्र लिखकर बताया है कि एनएच-58 को छह लेन के निर्माण के लिए डीपीआर का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही भाजपा सांसद के प्रस्ताव पर भोला रोड व घाट रोड पर ओवरब्रिज निर्माण की सीधी स्वीकृति प्रदान कर दी है। सांसद ने कहा कि यह निर्णय लोगों के लिए सुगम यातायात व सुरक्षा के दृष्टिकोण से एक महत्वपूर्ण साबित होगा।