यूपी के इस जिले में ई-रिक्शा की नई व्यवस्था, जानिए क्या है नियम

यूपी के इस जिले में ई-रिक्शा की नई व्यवस्था, जानिए क्या है नियम
UP News

शहर में प्रमुख मार्गों पर ई रिक्शा के लिए रूट चिन्हित किए गए हैं ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए नए रूट निर्धारित किए गए हैं. क्योंकि यातायात की अराजकता तत्वों को काम किया जा सके. इसके लिए प्रत्येक रूट के लिए अलग-अलग प्रकार के ई रिक्शा के पीछे रंग लगाए जाएंगे. जिससे उन रूटों पर ई रिक्शा आसानी से संचालित हो सके. 

ई- रिक्सा पर नई व्यवस्था, जानिए क्या है नियम

यूपी के बांदा जिले में कई वर्षों से जाम की स्थिति मुख्य बाजारों में बनी हुई थी. मुख्य बाजार में वन-वे-व्यवस्था लागू होने से राहत की सांस अब जाकर मिली. इस नई व्यवस्था से लगातार बैठक की जा रही है और इस नई व्यवस्था शुरू कर दिया जाएगा. लेकिन इसमें कुछ कमियां भी देखी गई है. यहां के स्थानीय लोग आने जाने वाले रास्तों व यातायात में बेहतर सुधार किया जा सकता है. वन-वे-व्यवस्था सिर्फ पांच स्थानों पर बैरियर लगाकर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.

यह भी पढ़ें: CBSE 12वीं रिजल्ट 2025: बस्ती के सात्विक और गोंडा की अरुणिमा की देखें मार्कशीट , 456 और 449 मार्क्स के साथ चमके

पुलिस टीम बताया कि जल्द ही व्यवस्था को पूरे शहर में लॉन्च कर दिया जाएगा.  इस शहर में संशोधित नई रिक्शा प्रणाली मुख्य बाजारों में लगातार दिशा निर्देश दिया जा रहा है पुलिस ने और जिम्मेदार अधिकारियों ने ई-रिक्शा की मनमानी को देखते हुए सख्त नजर आई थी. लेकिन अब इस व्यवस्था में सुधार हो चुका है. जिला प्रशासन की निगरानी में बदलाव और बेहतर परिणाम निकालने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन आप कोई भी बदलाव नहीं किया जा सकता. 

Read Below Advertisement

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज में दाढ़ी को लेकर बवाल, धार्मिक नारेबाजी और धर्म परिवर्तन की धमकी से मचा हड़कंप

ई-रिक्शा के लिए बने नए रूट, जानिए कौन-कौन से मार्ग है.  

बलखंडी नाका से किरण कॉलेज चौराहे तक जाने और किरण कॉलेज चौराहे से बाय और कन्या इंटर कॉलेज की तरफ से ई रिक्शा की मार्ग व्यवस्थित रहेगी. बनखंडी नाका से कालवनगंज तक जाने का ई रिक्शा वन-वे-मार्ग पर दूरी को तय करेगा. जिसमें रेलवे स्टेशन से मुख्य बाजार की ओर जाने वाले ई रिक्शा बाकरगंज चौराहा होते हुए बलखंडी नाका से कालवनगंज और आगे का रास्ता तय करेगा. गुलर नाका से महेश्वरी देवी की तरफ रामलीला मैदान से महेश्वरी देवी की तरफ वह छावनी चौराहा से मुख्य बाजार की तरफ ई रिक्शा संरक्षण संचालन बाधित रहेगी.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में योगी ने लगाई अधिकारियों की क्लास, कहा- काम करने का तरीक़ा करे सही

हालांकि इन मार्गों पर मुख्य बाजार से रिक्शा रेलवे स्टेशन की ओर आने-जाने के लिए किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित प्रक्रिया नहीं की गई है बस स्टॉप पर वह रेलवे स्टेशन से बाईपास की तरफ दिन रात के समय कभी भी कहीं से रिक्शा आने जाने के लिए रास्ता साफ कर दिया गया है. इन रास्तों को देखकर बाबूलाल चौराहा से अंतरा नरैनी की तरफ रिक्शा ईदगाह की तरफ खड़े होकर बाबूलाल चौराहा से अंतरा चुंगी की दूरी तय करेगी. इसी तरह काली मंदिर से ई रिक्शा और छोटे सवारी वाहनों को खड़ा नहीं किया जाएगा. जिला प्रशासन ने बताया नए सिस्टम से प्रशासन को ई रिक्शा की निगरानी करने में आसानी मिलेगी और जिस नियमों का पालन सुनिश्चित तौर से किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: मानसून में जलभराव रोकने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी, योगी ने दी चेतावनी

On

ताजा खबरें

बांदा की सुनसान रात में चली गोलियां, यूपी में सर्राफा व्यापारी से लाखों की लूट, मुठभेड़ में शातिर बदमाश आमिर घायल
एक ही रात में दो हत्याएं, उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में मचा हड़कंप
चौकीदारवा कायर बा?": नेहा सिंह राठौर के नए गाने ने मचाया बवाल
जब चाहूं, ले आऊं अखिलेश को बीजेपी में! साक्षी महाराज का बड़ा दावा
I Love Pakistan” बोलने वाले की यूपी पुलिस ने कर दी कुटाई, बोली – हम ‘गठिया’ का भी इलाज करते हैं, जाने पूरी खबर!
उत्तर प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज में दाढ़ी को लेकर बवाल, धार्मिक नारेबाजी और धर्म परिवर्तन की धमकी से मचा हड़कंप
मानसून में जलभराव रोकने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी, योगी ने दी चेतावनी
यूपी के इस जिले में मिलेगा अपना घर, करोड़ों रुपए का बजट आवंटित
सीएम योगी ने की घोषणा, खुलेंगे 70 से ज्यादे नए कॉलेज
यूपी में स्थित इस जिले में बस अड्डों का होगा पुनर्निर्माण, अधिकारियों द्वारा शुरू भूमि की तलाश