गोंडा में रेलवे की लाइन पर मिट्टी बही, ट्रेन के संचालन में हो रही दिक्कत

गोंडा में रेलवे की लाइन पर मिट्टी बही, ट्रेन के संचालन में हो रही दिक्कत
Uttar Pradesh News

यूपी में राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है रेलवे के आईओडब्ल्यू अवधेश सिंह ने कहा है कि तीसरी रेल लाइन का स्लोव कट गया था. सुबह-सुबह पॉइंटमैंन ने सूचना दिया तो लेकिन कुछ घंटे के लिए ट्रेन संचालन बंद कराकर उचित निर्णय लेकर सही करवाया गया अब उसके बाद ट्रेन संचालन प्रारंभ करवा दिया गया है अब ट्रेनों को काशन पर चलाया जा ही रहा है. 

बरसात में बह गई मिट्टी परेशानी हुई भारी

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में कर्नलगंज तथा सरयू रेलवे स्टेशन के बीच नारायणपुर गांव के आसपास बिछाई गई तीसरी रेल लाइन मिट्टी बरसात से अब बह चुकी है जिसमें पॉइंट मैन की सूचना पर दिन शुक्रवार को करीब सुबह-सुबह ट्रेनों का संचालन बंद करवा दिया गया है अब करीब 10 घंटे बाद ट्रेनों का संचालन बहाल करवाया जा चुका है अब वर्तमान समय में ट्रेनों को काशन पर ही चलाया जा रहा है.

अब गुरुवार के दिन रात से प्रारंभ हुई भारी बरसात शुक्रवार के दिन की सुबह तक बरसात जारी रहा है जिसमें मूसलाधार बरसात में रेलवे ट्रैक के आसपास की पूरी मिट्टी तेज धार में बह गई पॉइंटमैन की सूचना पर तीसरी लाइन पर शुक्रवार के दिन सुबह ट्रेन यातायात बंद करके मिट्टी को सही करने का कार्य प्रारंभ किया गया है. जो करीब करीब शाम 4:00 बजे तक जारी रहा है.

ट्रेनों का संचालन काफी देर तक प्रभावित

मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि मिट्टी की नई पटान की गई तब वहां पर पत्थर से पिचिंग करना चाहिए लेकिन अब जिम्मेदारों ने केवल पटाई करके रेलवे लाइन बिछाकर ट्रेनों का संचालन प्रारंभ करवा दिया गया है जिसमें रेलवे के आईओडब्ल्यू अवधेश सिंह कहा है कि तीसरी रेल लाइन का स्लोव कट गया था.

अब सुबह-सुबह पॉइंटमैंन सूचना दी तो कुछ घंटे के लिए संचालन बंद करवा कर सही करवाया गया ट्रेन संचालन प्रारंभ करवा कर दिया गया है डिप्टी चीफ इंजीनियर एके सिंह ने बताया है कि बरसात के कारण मिट्टी लूज हो गई थी जिसमें ठीक करवाया गया है बाकी कोई भी जानकारी उच्च अधिकारी भी दे सकते हैं वह अधिकृत नहीं है.

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।