Mathura Crime News: प्रेमिका का हत्यारा चंद घंटे बाद पुलिस की गिरफ्त में

मथुरा. प्रेमिका की हत्या कर शव को खेत में फैंकने के हत्यारोपी को पुलिस ने चंद घंटे बाद ही धर दबोचा. गुरूवार को प्रेमिका की हत्या कर शव को खेत में फेंकने की घटना से सनसनी फैल गई थी. 36 घण्टे से भी कम समय में, प्रेमिका की हत्या करने वाले अभियुक्त रंजीत मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया.
प्रेसवार्ता के दौरान एसएसपी डा.गौरव ग्रोवर ने पत्रकारों को बताया कि ग्राम जमालपुर थाना फरह मथुरा क्षेत्रान्तर्गत एक महिला का शव खेत में पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई थी. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे थे तथा फोरेंसिक टीम व उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का परीक्षण व निरीक्षण किया गया. अपनी बड़ी बहिन मीना पत्नी प्रहलाद निवासी ग्राम जमालपुर थाना फरह के घर आई मृतका नीरज देवी को उसके प्रेमी रंजीत मिस्त्री द्वारा फोन से बुलाकर ग्राम जमालपुर के खेत में खड़ी फसल के अन्दर ले जाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतका के पति धीरेन्द्र कुमार पुत्र रहीशपाल सिंह निवासी मुकन्दपुर थाना मडराक जिला अलीगढ की तहरीर के आधार पर धारा 302, 201 आईपीसी के तहत रंजीत मिस्त्री पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी सांदलपुर थाना सासनी जिला हाथरस के विरूद्ध मामला पंजीकृत किया गया था.
प्रभारी निरीक्षक थाना फरह अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि शनिवार को रंजीत मिस्त्री पुत्र चन्द्रपाल सिंह निवासी सांदलपुर थाना सासनी जिला हाथरस उम्र करीब 22 वर्ष को उसके घर से दबिश देकर गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल, तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस व मृतका का मोबाइल तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकि बरामद की गई.