उत्तर प्रदेश के इन जिलों में विकास का मास्टर प्लान तैयार, यातायात व्यवस्था में होगा सुधार
करोड़ों रुपए से बदलेगी शहर की तस्वीर
उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने दिन बृहस्पतिवार को मथुरा और वृंदावन विकास के लिए 30,080 करोड रुपए की धनराशि योजना बनाई जा रही है इसके अंतर्गत कानपुर शहर के लिए 37000 करोड रुपए की धनराशि विजन 2030 योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई है इस दौरान उन्होंने मथुरा और कानपुर में जिला और मंडल स्तरीय सभी सरकारी कार्यालय में एक ही परिसर में स्थापित करने और इंटीग्रेटेड कांप्लेक्स निर्माण कार्य का निर्देश दिया है.
इसमें अधिवक्ता चैंबर, भोजनालय, पार्किंग व्यवस्था, फूड कोर्ट तथा अन्य नागरिकों के लिए सुविधाएं उपलब्ध की गई है जिसमें प्रशासनिक कार्यभार सुगमता से होने के साथ-साथ आम जन को अनेक कार्यालय के चक्कर लगाने से अब मुक्ति मिल जाएगी. योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा है कि मथुरा और वृंदावन क्षेत्र किस संस्कृति और धार्मिक गरिमा को बरकरार रखते हुए विकास और रोजगार के नए अवसर देना भी सुनिश्चित किया जाएगा इस मीटिंग में अधिकारियों ने कहा है कि मथुरा और वृंदावन के लिए 30,080 करोड रुपए की धनराशि की लागत 195 परियोजनाएं प्रस्तावित है जिसमें 23 परियोजना निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है.
यातायात व्यवस्था में व्यापक सुधार तय
योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि धार्मिक स्थलों तक पहुंचाने के लिए इन रास्तों में शौचालय, शुद्ध पेयजल और विश्राम की सुविधा को व्यवस्थित करवाया जाए. धार्मिक नगरी वृंदावन में डिजिटल म्यूजियम, पर्यावरणीय पथ, कन्वेंशन सेंटर का भी निर्माण करने की योजना बनाई जाएगी स्वामी हरिदास प्रेक्षागृह में स्वामी हरिदास की प्रतिमा को भी स्थापित करने का फैसला लिया गया है जिसमें जवाहर बाग परिसर में कृष्ण लोक पार्क का निर्माण तथा वृंदावन परिक्रमा मार्ग पर फसाड का समग्र विकास के निर्देश भी दिए जा चुके हैं.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शेष भूमि को सिटी फॉरेस्ट के अंतर्गत विकास करना और राधा रानी की अष्ट सखियों के मंदिरों तक पहुंचने वाली एप्रोच रोड और परिसर का विकास करना पहली प्राथमिकता होगी. इस दौरान कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और अधिकारी मथुरा और कानपुर शहर के प्रशासन के अधिकारी इस बैठक में शामिल रहे. इस मीटिंग में कहा गया है कि कानपुर शहर में विजन 2030 के माध्यम से लगभग लगभग 37 करोड रुपए की धनराशि 61 परियोजनाएं प्रस्तावित हो चुकी हैं इस मीटिंग के तहत शहर में सार्वजनिक परिवहन, आधुनिक टाउनशिप, शिक्षा संस्थानों की स्थापना, औद्योगिक विस्तार, लॉजिस्टिक, स्वास्थ्य सुविधा, पर्यटन का विकास यह पूरा मास्टर प्लान तैयार करके इस बैठक में प्रस्तुत किया गया है.
ताजा खबरें
About The Author
शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।