Independence day 2023: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन सिनेमा हॉल्स में दिखाई जाएंगी फ्री फिल्म, जानें- कैेसे मिलेगी सीट

Independence day 2023: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इन सिनेमा हॉल्स में दिखाई जाएंगी फ्री फिल्म, जानें- कैेसे मिलेगी सीट
Free movie

Independence day 2023: स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त को लेकर प्रशासन ने खास तैयारी कर दी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिलाधिकारी ने सिनेमाघरों में फ्री मूवी दिखाने का आदेश जारी किया है.

डीएम सूर्यपाल गंगवार की ओर से जानकारी दी गई कि राष्ट्रीय पर्व "स्वतन्त्रता दिवस-2023" पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जनपद में संचालित मल्टीप्लेक्सेज में देशभक्ति फिल्मों का निःशुल्क प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है. उक्त के क्रम में जनपद के मल्टीप्लेक्सेज में, निम्न विवरण के अनुसार, स्कूल के बच्चों एवं जन-सामान्य हेतु हिन्दी फीचर फिल्म का निःशुल्क प्रदर्शन, प्रथम-आगत-प्रथम-पावत (First come first serve) के आधार पर किया जायेगा.

खबरों से अपडेट रहने के लिए आप Bhartiya Basti से Whatsapp से भी जुड़ सकते हैं-  https://chat.whatsapp.com/EZdHDnqtH4B0ALvJ3CAAAm

यहां देखें लिस्ट

free movie list

गूगल पर बस्ती की खबरों से अपडेट रहने के लिए Subsribe करें भारतीय बस्ती
https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMJyqpgswhLW-Aw?r=11&oc=1&hl=en-IN&gl=IN&ceid=IN:en

15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है जो ब्रिटिश शासन से देश की आजादी का प्रतीक है.

स्वतंत्रता दिवस पर उन स्वतंत्रता सेनानियों की वीरता और भावना को याद करता है जिन्होंने ब्रिटिश शासन से देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी. यह दिन राष्ट्रीय गौरव और सम्मान के रूप में पहचाना जाता है.

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti