उत्तर प्रदेश के इस जिले में इन 9 जगहों को जान लीजिए, कागजों में हो रहे सब काम

उत्तर प्रदेश के इस जिले में इन 9 जगहों को जान लीजिए, कागजों में हो रहे सब काम
ACCDENT NEWS

सड़क दुर्घटनाओं की संख्या हर साल बढ़ती जा रही है. और इसके कारण हर दिन लाखों लोग अपनी जान गंवाते हैं. हाल ही में हुए एक अध्ययन के मुताबिक हर दिन 6 से 7 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं में हो रही है. ये आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं और सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करते हैं. हालांकि सुधार कार्यों का दावा सरकार और प्रशासन द्वारा किया जाता है. लेकिन वास्तविकता कुछ और ही है. अधिकांश सुधार कार्य सिर्फ कागजों तक सीमित रहते हैं. और दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि होती जा रही है।

 6 से 7 लोगों की हो रही मौत, सुधार कार्य सिर्फ कागजों में

हर साल सड़क हादसों में हजारों लोग अपनी जान गंवाते हैं। 2021 में सड़क दुर्घटनाओं में 1.5 लाख से अधिक मौतें हुई थीं. और इस आंकड़े में कोई खास कमी नहीं आई है. खासकर उन क्षेत्रों में जहां सड़क सुरक्षा की स्थितियां बेहद खराब हैं. वहाँ दुर्घटनाओं का खतरा और भी अधिक होता है. शराब पीकर गाड़ी चलाना, तेज़ रफ्तार, सड़कों की खराब स्थिति, और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी जैसी समस्याएँ मुख्य कारणों के रूप में उभरकर सामने आती हैं. लखनऊ की सड़कें एक्सीडेंट का हॉटस्पॉट हैं. शहर और ग्रामीण इलाकों को मिलाकर 62 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए हैं, इनमें से 13 यलो और 4 रेड जोन में हैं। इन जगहों पर हर दिन एक्सीडेंट होना आम बात हो गई है. लेकिन सुधार कार्य सिर्फ फाइलों तक ही सीमित रह गया है.

यह भी पढ़ें: UPSRTC: रोडवेज कर्मचारियों ने किया चक्का जाम, तनख्वाह में की गई थी कटौती

Read Below Advertisement

पीडब्ल्यूडी इंजीनियरों को इस कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई थी. इस पर अनुमानित 28 करोड़ रुपए की लागत आने का अनुमान लगाया गया था. इस योजना की प्रगति को लेकर अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है. कई स्थानों पर सुधार कार्य या तो धीमी गति से चल रहा है या फिर शुरू ही नहीं हो सका है. इसकी वजह से यह ब्लैक स्पाट कम होने के बजाय बढ़ गए. लखनऊ की सड़कों को सुरक्षित बनाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पिछले साल योजना तैयार की गई थी. इस योजना के तहत शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में कुल 55 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किए गए थे, जिनमें 48 शहरी क्षेत्र में और 7 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित थे। पिछले साल अक्टूबर में जिला अधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई थी, जिसमें इन सुधार कार्यों की रूपरेखा तय की गई थी.

यह भी पढ़ें: यूपी में 3104 करोड़ रुपए से बनेगी फोरलेन सड़क

प्रशासनिक लापरवाही और भ्रष्टाचार

लखनऊ में बढ़ते एक्सीडेंट को लेकर जिला प्रशासन गंभीर है. डीएम ने परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस, एनएचएआई और पीडब्लूडी को एक्शन प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट्स पर सुधार करने के लिए भी कहा है. परिवहन विभाग के आंकड़े के मुताबिक साल 2023 में प्रदेश में कुल 44534 हादसे हुए. साल 2024 में ये संख्या 1518 तक बढ़कर 46052 पहुंच गई. यह आंकड़े 3.4 प्रतिशत है. वहीं, मृतकों की संख्या 23652 से बढ़कर 24118 पहुंच गई. इसमें 466 की बढ़त हुई है. घायलों की संख्या 31098 से बढ़कर 34665 पहुंच गई. इसमें 3567 की बढ़त हुई है। ये 11.5 प्रतिशत है. ब्लैक स्पॉट्स को सुधारने के लिए प्रशासन ने कई दावे किए,

यह भी पढ़ें: जनता को बड़ा झटका! 50 रुपये बढ़ गए LPG गैस के दाम, जानें- नई कीमतें

लेकिन अभी तक 50ः से ज्यादा जगहों पर कोई ठोस काम नहीं हुआ. कुछ जगहों पर स्पीड ब्रेकर बनाए गए, लेकिन कहीं साइनेज और लाइटिंग नहीं लगी. इस पर डीएम ने कहा-सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम को बढ़ाया जाएगा. लेकिन यह कब तक होगा, इसका कोई जवाब नहीं है. शहर में 9 बड़े एंट्री पॉइंट्स हैं. यहां से हर दिन हजारों से अधिक की संख्या में गाड़ियां निकलती हैं. इसमें सीतापुर रोड, हरदोई रोड, कानपुर रोड, रायबरेली रोड, सुल्तानपुर रोड और फैजाबाद रोड सबसे व्यस्ततम रोड है. इसके बाद भी इन जगहों पर ट्रैफिक कंट्रोल और सुरक्षा के इंतजाम लचर है. यहां रात के समय रोड पर लाइटिंग नहीं रहती। खतरनाक कट्स और हाई स्पीड गाड़ियों पर लगाम नहीं लगना भी इलाके ब्लैक स्पॉट्स में बदलते जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में बनेंगी यह 57 सड़क, खर्च होंगे 15 करोड़ रुपए

On

ताजा खबरें

यूपी समेत 10 ठिकानों पर छापे के बाद गिरफ्तार किए गए पूर्व विधायक, सहयोगी भी अरेस्ट
उत्तर प्रदेश के इस जिले में इन 9 जगहों को जान लीजिए, कागजों में हो रहे सब काम
UPSRTC: रोडवेज कर्मचारियों ने किया चक्का जाम, तनख्वाह में की गई थी कटौती
यूपी में इन कर्मियों के लिए अच्छी खबर, होगा प्रमोशन
जनता को बड़ा झटका! 50 रुपये बढ़ गए LPG गैस के दाम, जानें- नई कीमतें
Basti: सेन्ट्रल एकेडमी के अमित शर्मा का ईडी में चयन
Basti: विश्व स्वास्थ्य दिवस पर योगदान के लिये डा. वी.के. वर्मा सम्मानित
Siddharth Nagar News: सपा विधायक सैयदा खातून की गाड़ी से टकराई बाइक, दो घायल
Basti: श्रीनेत ग्लोबल स्कूल में अंक पत्र वितरितः अतिथियों ने बढाया मेधावियों का हौसला
Basti: शिवसेना संगठन का विस्तार, रचनात्मक संघर्ष पर जोर