यूपी में इस वंदे भारत का विस्तार, जानिए स्टेशन का ठहराव

यूपी में इस वंदे भारत का विस्तार, जानिए स्टेशन का ठहराव
यूपी में इस वंदे भारत का विस्तार, जानिए स्टेशन का ठहराव

उत्तर प्रदेश: रेलवे द्वारा वाराणसी को एक और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सुविधा मिलने जा रही है. मेरठ से संचालित होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस अब अयोध्या होते हुए वाराणसी कैंट स्टेशन तक पहुंचेगी. ये सेवा 28 अगस्त से शुरू होगी.

इससे वाराणसी और मेरठ के बीच पहली बार सीधी रेल सेवा शुरू होगी. अभी तक इन दोनों शहरों के बीच कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं चल रही थी, जिससे यात्रियों को गाजियाबाद व प्रयागराज से सफर करना पड़ता था.

यह भी पढ़ें: यूपी में इस लिंक रोड का बदला अलाइनमेंट, दुकानदारों ने जमीन देने से किया मना

ट्रेन का समय और रूट
  • उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अधिकारियों ने जानकारी दी कि ट्रेन नंबर:- 22489/22490 मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस को अब वाराणसी तक बढ़ा दिया गया है.
  • 22490 वंदे भारत सुबह 6:35 बजे मेरठ सिटी से रवाना होगी.
  • यह 8:40 बजे मुरादाबाद, 10:11 बजे बरेली, और फिर आलमनगर होते हुए दोपहर 1:55 बजे लखनऊ पहुंचेगी.
  • इसके बाद 3:55 बजे अयोध्या धाम और शाम 6:25 बजे वाराणसी कैंट पहुँचेगी.
  • 22489 वंदे भारत वापसी में सुबह 9:10 बजे वाराणसी कैंट से चलेगी.
  • यह 11:40 बजे अयोध्या, 1:30 बजे लखनऊ, 5:15 बजे बरेली, 6:50 बजे मुरादाबाद होते हुए रात 9:05 बजे मेरठ सिटी पहुँचेगी.
  • कुल 782.22 किलोमीटर की दूरी को यह ट्रेन लगभग 11 घंटे 55 मिनट में तय करेगी.

वाराणसी से मेरठ के लिए सीधी रेल सेवा न होने के कारण पूर्वांचल से जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी. छात्र-छात्राएं, व्यापारी और उद्यमियों को बार-बार बसों से यात्रा करना पड़ता था. अब नई वंदे भारत ट्रेन के संचालन से सफर तेज व आरामदायक होगा.

वाराणसी से संचालित होंगी कुल सात वंदे भारत ट्रेनें

वाराणसी कैंट स्टेशन से अब कुल सात वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी. इनमें:

  • रांची, देवघर और पटना के लिए एक-एक ट्रेन
  • नई दिल्ली रूट पर दो ट्रेनें
  • बनारस स्टेशन से आगरा के लिए एक वंदे भारत
  • और अब मेरठ के लिए नई सेवा शामिल हो गई है.

टूरिज्म वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राहुल मेहता ने इस विषय पर कहा कि मेरठ और वाराणसी के बीच सीधी ट्रेन की मांग काफी समय से की जा रही थी. व्यापारिक संगठनों और पर्यटन क्षेत्र से जुड़े लोगों ने कई बार रेलवे बोर्ड को इसके लिए प्रस्ताव भेजा था.

On