यूपी में प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेन लगाएगी Indian Railway, जानें- रूट, समय किराया और कितने कोच में होगी बुकिंग

Indian Railway News

यूपी में प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेन लगाएगी Indian Railway, जानें- रूट, समय किराया और कितने कोच में होगी बुकिंग
indian railway prayagraj news

Mahakumbh 2025 News: 13 जनवरी 2025 से लेकर 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेले का आयोजन होने वाला है, महाकुंभ मेला 12 साल बाद लगता है. ऐसे में यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को महाकुंभ के पूर्व ही प्रयागराज जंक्शन तक चलवाने की योजना बनाई गई है, परंतु कुंभ के समय इसे छिवकी से ही संचालित किया जाएगा. इसके पश्चात इसे जंक्शन से शिफ्ट करवा दिया जाएगा. फिलहाल इसका संचालन मनिकापुर से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक है. अभी के समय ट्रेन नंबर 12447 यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस मनिकापुर से प्रत्येक शाम 6:25 बजे संचालित होती है और अगले दिन सवेरे 5:22 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचती है.

यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस किन स्टेशनों पर रूकती है की बात करें तो यह ट्रेन चित्रकूट, अत्तर्रा, बांदा जंक्शन, महोबा, कुलपहाड़, हरपालपुर, मऊरानीपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट और मथुरा जंक्शन पर यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का ठहराव रहेगा.

रेलवे ने पूरी कर ली है तैयारी
बीते साल 2023 में यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को प्रयागराज तक चलवाने की मांग रखी गई थी, इसके लिए रेलवे प्रशासन द्वारा पूरी तैयारी कर ली गई है. यूपी संपर्क क्रांति को प्रयागराज जंक्शन तक संचालित करने की योजना किसी भी दिन घोषित हो सकती है. बहुत से श्रद्धालुओं को प्रयागराज आने और महाकुंभ मेले में सम्मिलित होने में काफी आसानी होगी.

अगर यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की बात करें तो ट्रेन में कुल 22 कोच है, इसके अलावा इसमें 15 कोच केवल एसी वर्ग के हैं. इस ट्रेन में एसी थ्री के 10 कोच मौजूद है, एसी टू के 4 कोच और एसी फर्स्ट कम एसी टू के 1-1 कोच मौजूद है. स्लीपर वर्ग की अगर बात करें तो इस ट्रेन में स्लीपर वर्ग के 2 कोच, जनरल के 3 कोच और एसएलआरडी और एलपीआर वर्ग के 1-1 कोच मौजूद हैं. यूपी संपर्क क्रांति की यात्रा की तैयारी में एक नया मोड़ आया है.

योजना के मुताबिक, इस संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन शाम 4:30 बजे हो सकता है. प्रयागराज से मानिकपुर के मध्य में इसका ठहराव शंकरगढ़ में होगा. निजामुद्दीन तक पहुंचने की समय-सूची में कोई भी परिवर्तन नहीं रहेगा. इसके साथ ही, संपर्क क्रांति की वापसी सुबह 9:30 बजे प्रयागराज आने की योजना बनाई गई है.

On