यूपी में प्रयागराज के लिए विशेष ट्रेन लगाएगी Indian Railway, जानें- रूट, समय किराया और कितने कोच में होगी बुकिंग
Indian Railway News
Leading Hindi News Website
On
Mahakumbh 2025 News: 13 जनवरी 2025 से लेकर 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेले का आयोजन होने वाला है, महाकुंभ मेला 12 साल बाद लगता है. ऐसे में यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस को महाकुंभ के पूर्व ही प्रयागराज जंक्शन तक चलवाने की योजना बनाई गई है, परंतु कुंभ के समय इसे छिवकी से ही संचालित किया जाएगा. इसके पश्चात इसे जंक्शन से शिफ्ट करवा दिया जाएगा. फिलहाल इसका संचालन मनिकापुर से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक है. अभी के समय ट्रेन नंबर 12447 यूपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस मनिकापुर से प्रत्येक शाम 6:25 बजे संचालित होती है और अगले दिन सवेरे 5:22 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुंचती है.
close in 10 seconds