Indian Railway News: यूपी में इंटरसिटी, प्रीमियम ट्रेन सहित इन रेल गाड़ियों का रूट डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट

UP Railway News

Indian Railway News: यूपी में इंटरसिटी, प्रीमियम ट्रेन सहित इन रेल गाड़ियों का रूट डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट
indian railway news gonda news

Indian Railway News: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर और लखनऊ रूट पर सिग्नल काम के चलते कुछ रेल गाड़ियां गोंडा-बढ़नी के रास्ते चलेंगी.  इसके अलावा मुंडेरवा, मगहर चुरेब और खलीलाबाद में कुछ गाड़ियां नहीं रुकेंगी. 

ये गाड़ियां गोंडा और बढ़नी के रूट पर चलेंगी
-बरौनी से 3 और 4 सितंबर को चलने वाली 2563 बरौनी-New Delhi 
-New Delhi से 3 सितंबर को चलने वाली 2564 New Delhi-बरौनी
-दरभंगा से 3 और 4 सितंबर को चलने वाली 2569 दरभंगा-New Delhi 
-New Delhi से 3 और 4 सितंबर को चलने वाली 2570 New Delhi-दरभंगा
-दरभंगा से 3 और 4 सितंबर को चलने वाली 12565 दरभंगा-New Delhi Express
-सहरसा से 3 और 4 सितंबर को चलने वाली 12553 सहरसा-New Delhi Express

-गोरखपुर से 3 और 4 सितंबर को चलने वाली 22537 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस Express
-गोरखपुर से 3 सितंबर को चलने वाली 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल Express
-न्यू जलपाईगुड़ी से 3 सितंबर को चलने वाली 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-New Delhi Express
-लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 3 और 4 सितंबर को चलने वाली 213 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर Express

बरेली से लखनऊ जाना होगा आसान! 6-लेन बनने जा रहा NH-24, जानें पूरा अपडेट यह भी पढ़ें: बरेली से लखनऊ जाना होगा आसान! 6-लेन बनने जा रहा NH-24, जानें पूरा अपडेट

-महबूबनगर से 1 सितंबर को चलने वाली 0534 महबूबनगर-गोरखपुर 
-डिब्रूगढ़ से 2 सितंबर को चलने वाली 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ Express

बस्ती में इस ट्रेन को भी मिला ठहराव, दिल्ली जाने में होगी आसानी यह भी पढ़ें: बस्ती में इस ट्रेन को भी मिला ठहराव, दिल्ली जाने में होगी आसानी

-बरौनी से 3 सितंबर को चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर Express
-मुजफ्फरपुर से 4 सितंबर को चलने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल Express
-जयनगर से 4 सितंबर को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर Express
-गोरखपुर से 4 सितंबर को चलने वाली 214 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस Express

-नाहरलगुन से 3 सितंबर को चलने वाली 22411 नाहरलगुन-आनंद विहार टर्मिनल Express
-आनंद विहार टर्मिनल से 3 सितंबर को चलने वाली 12558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर Express
-आनंद विहार टर्मिनल से 3 सितंबर को चलने वाली 12596 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर Express
-New Delhi से 3 सितंबर को चलने वाली 12554 New Delhi-सहरसा Express
-अमृतसर से 4 सितंबर को चलने वाली 1224 अमृतसर-सहरसा Express
-जम्मूतवी से 3 सितंबर को चलने वाली 15098 जम्मूतवी-भागलपुर Express

-दिल्ली से 4 सितंबर को चलने वाली 4494 दिल्ली-गोरखपुर 
-बांद्रा टर्मिनस से 3 सितंबर को चलने वाली 0943 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर
-गोरखपुर से 4 सितंबर को चलने वाली 0944 गोरखपुर-दहानू रोड 
-Mumbai Central से 2 सितंबर को चलने वाली 09145 Mumbai Central-बरौनी
-कटिहार से 3 सितंबर को चलने वाली 09190 कटिहार-Mumbai Central

On

About The Author

Vikas kumar Picture

विकास कुमार पिछले 20 साल से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। उत्तर प्रदेश की राजनीति पर इनकी मजबूत पकड़ है, विधानसभा, प्रशासन और स्थानीय निकायों की गतिविधियों पर ये वर्षों से लगातार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। विकास कुमार लंबे समय से भारतीय बस्ती से जुड़े हुए हैं और अपनी जमीनी समझ व राजनीतिक विश्लेषण के लिए पहचाने जाते हैं। राज्य की राजनीति पर उनकी गहरी पकड़ उन्हें एक भरोसेमंद पत्रकार की पहचान देती है