यूपी में अब आगरा तक चलेगी Intercity Express, इस नए रेलवे स्टेशन पर रुकेगी रेलगाड़ी, देखें रूट और टाइमिंग
Indian Railway News:
Agra Railway Intercity News: भारत में लोग सबसे अत्यधिक रेलवे की सुविधा उठाते हैं ऐसे में भारी भीड़ होना आम बात है, अब रेलवे मंत्रालय की तरफ से मुख्य कदम उठाया जाएगा. आपको बता दे की भारी भीड़ के कारण अब कुछ नई ट्रेनों को चलवाया जाएगा इसके अलावा बहुत से नए स्टेशनों पर ट्रेनों का स्टॉपेज रहेगा. ऐसे में भारत की राजधानी दिल्ली से आगरा छावनी के मध्य में एक नई ट्रेन को चलवाया जाएगा इस ट्रेन का नंबर 14212/14211 है और इसका नाम इंटरसिटी एक्सप्रेस रखा गया है जो की ग्वालियर तक जाएगी.
आपको यह भी बता दे की शाम के 5:40 पर ट्रेन नंबर 14212 नई दिल्ली के रास्ते आगरा छावनी को जाएगी. रात करीब 9:25 पर यह ट्रेन आगरा छावनी पहुंच जाएगी. आगरा छावनी पर यह ट्रेन 10 मिनट रुकेगी और करीब रात के 9:35 पर यह ट्रेन वहां से होते हुए ग्वालियर पहुंच जाएगी, रात के 11:45 पर यह ट्रेन ग्वालियर पहुंच जाएगी.
अब ट्रेन नंबर 14211 ग्वालियर से होते हुए आगरा छावनी, सवेरे 3:40 पर पहुंच जाएगी. आगरा छावनी से सवेरे 5:45 पर नई दिल्ली के लिए चल देगी. यह ट्रेन सुबह करीब 10:00 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी. आपको हम यह भी बता दे की छावनी के रास्ते ग्वालियर के मध्य में इस ट्रेन का धौलपुर और मुरैना में भी स्टॉपेज रहेगा.