यूपी में अब आगरा तक चलेगी Intercity Express, इस नए रेलवे स्टेशन पर रुकेगी रेलगाड़ी, देखें रूट और टाइमिंग
Indian Railway News:

बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे मंत्रालय की तरफ से लिया गया यह फैसला न केवल भीड़ कम करेगी बल्कि यात्रियों को सफर करने में सुविधा की प्रदान करेगी. आपको बता दे की रेलवे मंत्रालय की तरफ से यह कहा जा रहा है कि बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब विभिन्न प्लूटो पर ट्रेनों को चलवाया जाएगा, आगे भी किसी प्रकार की भी लगता रही तो अन्य ट्रेनों को चलवाया जाएगा.

क्या होगा रूट और टाइमिंग?
आपको यह भी बता दे की शाम के 5:40 पर ट्रेन नंबर 14212 नई दिल्ली के रास्ते आगरा छावनी को जाएगी. रात करीब 9:25 पर यह ट्रेन आगरा छावनी पहुंच जाएगी. आगरा छावनी पर यह ट्रेन 10 मिनट रुकेगी और करीब रात के 9:35 पर यह ट्रेन वहां से होते हुए ग्वालियर पहुंच जाएगी, रात के 11:45 पर यह ट्रेन ग्वालियर पहुंच जाएगी.
Read Below Advertisement
अब ट्रेन नंबर 14211 ग्वालियर से होते हुए आगरा छावनी, सवेरे 3:40 पर पहुंच जाएगी. आगरा छावनी से सवेरे 5:45 पर नई दिल्ली के लिए चल देगी. यह ट्रेन सुबह करीब 10:00 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी. आपको हम यह भी बता दे की छावनी के रास्ते ग्वालियर के मध्य में इस ट्रेन का धौलपुर और मुरैना में भी स्टॉपेज रहेगा.