Basti News: हर्रैया में पिछड़ा वर्ग मोर्चा की बड़ी बैठक: नए नेताओं का हुआ ऐलान, युवा और समाज पर जोर

हर्रैया कस्बे के जगदीश धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में सर्व सम्मत से राम नरायन शर्मा को हर्रैया विधानसभाध्यक्ष, पारसनाथ शर्मा महामंत्री और जगराम शर्मा को उपाध्यक्ष, सदावृक्ष शर्मा हर्रैया ब्लाक अध्यक्ष और रामकिशन शर्मा को राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा का परशुरामपुर व्लाक अध्यक्ष घोषित किया गया।
विचार गोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुये जन कल्याण संघर्ष मोर्चा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम विहारी ठाकुर ने कहा कि राजनीतिक इच्छा शक्ति, एकजुटता से ही लक्ष्य हासिल होंगे। पूर्व लोकसभा प्रत्याशी एवं मोर्चा के मण्डल महासचिव ठाकुर प्रेमनन्दवंशी ने कहा कि सामाजिक, शैक्षणिक जागरूकता के बिना राजनीतिक लक्ष्य पूरा होना कठिन है। कहा कि मोर्चा द्वारा लगातार समाज में वैचारिक स्तर पर विमर्श को गति दी जा रही है जिससे युवा पीढी आगे बढे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवशंकर शर्मा, उमाशंकर ठाकुर, विशाल कुमार गौतम, दिनेश कुमार, देवानन्द शर्मा, प्रमोद कुमार, बब्लू शर्मा, रामकिशन ठाकुर, जगराम शर्मा, नन्दलाल, रामकिशन कुमार, मनोज कुमार शर्मा, अमित कुमार, गिरजेश कुमार ठाकुर, राम उजागिर, ठाकुर धु्रवचन्द्र शर्मा, सद्दाम हुसेन, मनोज कुमार, धु्रव कुमार, शेषराम, रमेश कुमार ठाकुर, यमुना प्रसाद, रामकुमार शर्मा, राम सागर, सुभाष शर्मा आदि उपस्थित रहे।
