बस्ती: बसपा जिलाध्यक्ष अनिल गौतम ने हरियाणा के दलित IPS अधिकारी की आत्महत्या पर जताया आक्रोश

बस्ती: बसपा जिलाध्यक्ष अनिल गौतम ने हरियाणा के दलित IPS अधिकारी की आत्महत्या पर जताया आक्रोश
basti breaking news basti news

बहुजन समाज पार्टी जिलाध्यक्ष अनिल कुमार गौतम ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति के  माध्यम से कहा है कि दलित, जातिवादी प्रताड़ना की घटनाओं को लेकर बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री  सुश्री मायावती काफी आहत हैं। उन्होने वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई. पूरन कुमार द्वारा आत्महत्या कर लिये जाने के मामले में उच्च स्तरीय जांच और प्रभावी कार्यवाही की मांग किया है।


एक्स पर किये पोस्ट में सुश्री मायावती ने कहा है कि हरियाणा राज्य में आईजी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई. पूरन कुमार, जिनकी पत्नी भी स्वंय हरियाणा की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं, द्वारा जातिवादी शोषण व प्रताड़ना के कारण की गयी आत्महत्या की घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। खासकर दलित व बहुजन समाज के लोग काफी उद्वेलित हैं।

यह अति-दुखद व अति-गंभीर घटना खासकर एक सभ्य सरकार के लिये शर्मनाक है और यह साबित करती है कि लाख दावों के बावजूद जातिवाद का दंश कितना अधिक खासकर शासन-प्रशासन में हावी है और सरकारें इसको रोक पाने में विफल साबित हो रही हैं। वैसे यह सब सरकार की नीयत व नीति की बात ज्यादा है।

यह भी पढ़ें: बस्ती: लवकुश पटेल बोले—लखनऊ महारैली से बसपा को नई संजीवनी, 2027 में मायावती फिर बनेंगी CM


इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की समयबद्ध स्वतंत्र व निष्पक्ष जाँच होना चाहिये और इसके लिये दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिये ताकि सभ्य समाज को शर्मिन्दा करने वाली ऐसी दर्दनाक घटनायें दोबारा कहीं ना होने पायें। हरियाणा सरकार इस घटना को पूरी संवेदनशीलता एवं गंभीरता से ले तथा इसकी भी लीपापोती करने का प्रयास ना करे तो यह उचित होगा। जाँच के नाम पर खानापूर्ति भी नहीं होनी चाहिये, जैसा कि आरोप लगने शुरू हो गये हैं। माननीय सुप्रीम कोर्ट व केन्द्र सरकार भी इस घटना का उचित संज्ञान ले तो यह बेहतर।

यह भी पढ़ें: बस्ती में समाजवादी पार्टी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती पर किया नमन


ऐसी घटनाओं से खाासकर उन लोगों को जरूर सीख लेनी चाहिये जो एससी, एसटी व ओबीसी आरक्षण को आर्थिक स्थिति से जोड़ कर क्रीमी लेयर की बात करते हैं, क्योंकि धन व पद पा लेने के बाद भी जातिवाद उनका पीछा नहीं छोड़ता है और हर स्तर पर जातिवादी शोषण, अत्याचार व उत्पीड़न लगातार जारी रहता है, जिसकी ताजा मिसाल हरियाणा की वर्तमान घटना है।

यह भी पढ़ें: Basti News: हर्रैया में 69वीं विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता संपन्न: हर्रैया क्षेत्र रहा ओवरऑल चैंपियन

On

About The Author

Bhartiya Basti Picture

Bhartiya Basti