Indian Railway News: Lucknow Intercity में बढ़ेंगे कोच, अब मिलेगी ये सुविधा

कुलदीप तिवारी जो की सीनियर डीसीएम है उन्होंने इस विषय पर कहा है कि "लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी में थर्ड एसी और सामान्य वर्ग के दो-दो कोच बढ़ाने की योजना है. ट्रेन नंबर :- 14204 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी में 13 अक्टूबर और ट्रेन नंबर :- 14203 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी में 14 अक्टूबर से कोचों को बढ़ाया जाएगा.
समय परिवर्तन की बात करें तो :- 14204 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी को 13 अक्टूबर से लखनऊ से शाम 7:00 के अलावा शाम 6:35 बजे संचालित कर दिया जाएगा, लखनऊ से बछरावां शाम 7:26 पर पहुंचेगी, हरचंदपुर 7:40 पर, रायबरेली 7:58 पर, जायस सिटी 8:28 पर, गौरीगंज 8:42 पर, अमेठी 8:58 पर, प्रतापगढ़ 9:31 पर, मां बाराही देवी धाम 9:49 पर, बादशाहपुर 10:08 पर, जंघई 10:26 पर, सुरियावां 10:45 पर, भदोही 10:58 पर, लोहता 11:29 पर पहुंचेगी, इन सभी स्टेशनों से होते हुए रात्रि 11:55 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंच जाएगी."