Indian Railway News: Lucknow Intercity में बढ़ेंगे कोच, अब मिलेगी ये सुविधा

कुलदीप तिवारी जो की सीनियर डीसीएम है उन्होंने इस विषय पर कहा है कि "लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी में थर्ड एसी और सामान्य वर्ग के दो-दो कोच बढ़ाने की योजना है. ट्रेन नंबर :- 14204 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी में 13 अक्टूबर और ट्रेन नंबर :- 14203 वाराणसी-लखनऊ इंटरसिटी में 14 अक्टूबर से कोचों को बढ़ाया जाएगा.
समय परिवर्तन की बात करें तो :- 14204 लखनऊ-वाराणसी इंटरसिटी को 13 अक्टूबर से लखनऊ से शाम 7:00 के अलावा शाम 6:35 बजे संचालित कर दिया जाएगा, लखनऊ से बछरावां शाम 7:26 पर पहुंचेगी, हरचंदपुर 7:40 पर, रायबरेली 7:58 पर, जायस सिटी 8:28 पर, गौरीगंज 8:42 पर, अमेठी 8:58 पर, प्रतापगढ़ 9:31 पर, मां बाराही देवी धाम 9:49 पर, बादशाहपुर 10:08 पर, जंघई 10:26 पर, सुरियावां 10:45 पर, भदोही 10:58 पर, लोहता 11:29 पर पहुंचेगी, इन सभी स्टेशनों से होते हुए रात्रि 11:55 बजे वाराणसी जंक्शन पहुंच जाएगी."
ताजा खबरें
About The Author

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।