यूपी के वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर! फास्टैग से बचाना है पैसा तो करे यह काम

यूपी के वाहन चालकों के लिए जरूरी खबर! फास्टैग से बचाना है पैसा तो करे यह काम
Uttar Pradesh News

यूपी में कई जिला समेत टोल प्लाजा के पास रहने वालों के लिए हम खबर सामने आ चुकी है बताया जा रहा है अगर आपकी गाड़ी पर फास्ट टैग है तो 10 अगस्त से पहले ही आरसी तथा आधार कार्ड जमा करना आवश्यक है अगर आपने ऐसा नहीं किया तो टोल पर मिलने वाली छूट आवश्यक रूप से खत्म हो जाएगी तथा पूरे ₹15 शुल्क काटे जाएंगे. 

10 अगस्त से पहले वाहन स्वामियों को करना होगा काम

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में सिवाया टोल टैक्स के लगभग लगभग 10 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले वह लोग जिनके वाहन में फास्टैग लगा है अब उनके लिए नियम लॉन्च किया गया है जिसमें आगामी 10 अगस्त से पहले टोल ऑफिस में हर हालत में पहुंचकर अपनी गाड़ी की आरसी तथा आधार कार्ड आवश्यक रूप से जमा करवा दें अगर इन डॉक्यूमेंट को किसी भी तरीके से नहीं जमा किया गया तो आपकी गाड़ी टोल से निकलेगी तो लोकल में मिलने वाली छूट आपको नहीं मिल पाएगा.

यह भी पढ़ें: गोंडा इस रूट की रेलवे लाइन होगी डबल, जल्द शुरू होगा काम

इसमें पूरे पूरे 115 रुपए ही फास्टैग से कट जाएंगे टोल ऑफिस में गाड़ी चढ़ जाएगी तो मात्र ₹25 ही टाल काटे जाएंगे. पल्लवपुरम, कंकरखेड़ा और मोदीपुरम समेत लगभग 25 से अधिक कॉलोनी तथा 10 से अधिक गांव सिवाय टोल के 10 किलोमीटर के दायरे में आते हैं जिसमें हर वर्ष लगभग 16000 गाड़ियों की आरसी तथा आधार कार्ड जमा किया जाता है. पलवल पुरम के रहने वाले कुछ लोगों ने टोल पर पहुंचकर शिकायत भी दर्ज किया है कि उनके फास्ट टैग से पहले ₹25 काटे जाते थे लेकिन पूरे 115 रुपए काट लिए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर से इस रूट पर ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

टोल सिस्टम में बड़ी राहत नई पॉलिसी की तैयारी

टोल पर रिकॉर्ड चेक किया गया तो जानकारी सामने पता चला कि हर साल 30 जून को गाड़ी का नवीनीकरण आवश्यक रूप से करवाना अनिवार्य है. जिसमें लोगों को इस बारे में जानकारी तनिक बार भी नहीं थी जिस कारण टोल पूरा काटा जा रहा था. मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे की हर साल 30 जून को नवीनीकरण करना जरूरी है जिसकी जानकारी न होने पर लोगों को परेशानी व्यापक स्तर से हो रही है.

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-लखनऊ-प्रयागराज वंदे भारत का इस स्टेशन पर नहीं होगा ठहराव

इसी बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा है कि सरकार टोल टैक्स को कम करने पारदर्शी बनाने और इलेक्ट्रॉनिक रूप से शुभ अवस्थित करने की दिशा में लगातार आगे बढ़ रही है जिसमें केंद्र और राज्य सरकार दोनों प्रयासरत हैं चाहे दो पहिया वाहन हो, संरचना छूट हो उपभोक्ताओं को जल्द ही सब मिलकर आसन तथा रास्ता टोल एक्सपीरियंस मिलेगा. अब उसी समय यह संकेत दे दिया गया है कि जो टोल टैक्स देते हैं वह खुश हो जाएंगे एक बड़ी प्रशासनात्मक नीति आने वाली है.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस ज़िले से मुंबई के लिए चलेगी ट्रेन!

On

About The Author

Shambhunath Gupta Picture

शम्भूनाथ गुप्ता पिछले 5 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता में हैं। 'मीडिया दस्तक' और 'बस्ती चेतना' जैसे प्लेटफॉर्म पर न्यूज़ और वीडियो एडिटिंग टीम में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। न्यूज़ प्रोडक्शन और डिजिटल कंटेंट निर्माण में गहरा अनुभव रखते हैं। वर्तमान में वे 'भारतीय बस्ती' की उत्तर प्रदेश टीम में कार्यरत हैं, जहां वे राज्य से जुड़ी खबरों की गंभीर और सटीक कवरेज में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।