यूपी में इस रेल लाइन का काम शुरू? पहले चरण में इस जगह तक होगा निर्माण

यूपी में इस रेल लाइन का काम शुरू? पहले चरण में इस जगह तक होगा निर्माण
यूपी में इस रेल लाइन का काम शुरू? पहले चरण में इस जगह तक होगा निर्माण

उत्तर प्रदेश: पूर्वोत्तर रेलवे की लंबे समय से प्रतीक्षित परियोजना अब जमीनी स्तर नज़र आने लगी है. पहले चरण में गोरखपुर जिले के सहजनवां से बांसगांव तहसील तक करीब 32.95 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया गया है. यह परियोजना आने वाले सालों में पूरे पूर्वांचल के विकास बढ़ोतरी लाएगी.

तीन चरणों में पूरी होगी योजना

यह नई रेल लाइन कुल 81.17 किलोमीटर लंबी होगी और इसे 3 अलग-अलग चरणों में पूरा किया जाएगा. रेलवे ने इसके लिए आवश्यक भूमि का अधिग्रहण कर लिया है और साल 2027 तक कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. यह रेल लाइन लोगों को बेहतर आवागमन का विकल्प तो देगी ही, साथ ही स्थानीय व्यापार, रोजगार और पर्यटन के लिए भी नए अवसर प्राप्त होंगे.

  • पहला चरण:- सहजनवां से बांसगांव तक का कार्य प्रगति पर.
  • दूसरा चरण:- बांसगांव से बड़हलगंज तक, जिसके लिए 185.78 हेक्टेयर भूमि का नोटिफिकेशन हो चुका है.
  • तीसरा चरण:- बड़हलगंज से न्यू दोहरीघाट तक, जहां 12.82 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण पूरा हो चुका है.

नई रेल लाइन पर कुल 12 स्टेशन शामिल होंगे, जिनमें 4 छोटे हाल्ट और 7 क्रॉसिंग स्टेशन हैं. परियोजना पूरी होने के बाद यात्रियों को आवागमन की सुविधा मिलेगी, इसके साथ ही हजारों लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे.

यह भी पढ़ें: आज लखनऊ पहुँचे यूपी के पहले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, हुआ भव्य स्वागत

वाराणसी तक वैकल्पिक रूट 

रेलवे के प्रस्ताव में इस लाइन के शुरू होने से गोरखपुर से वाराणसी की दूरी घट जाएगी. साथ ही, लखनऊ और वाराणसी जाने वाली ट्रेनों को एक वैकल्पिक रूट उपलब्ध होगा. इससे यात्रियों का समय बचेगा और ट्रेनों पर दबाव भी कम होगा.

यह भी पढ़ें: यूपी के इस जिले की इन दो प्रमुख सड़कों का होगा निर्माण, खर्च होंगे 42 लाख रुपए

On

About The Author

Shobhit Pandey Picture

शोभित पांडेय एक समर्पित और अनुभवशील पत्रकार हैं, जो बीते वर्षों से डिजिटल मीडिया और ग्राउंड रिपोर्टिंग के क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। खबरों की समझ, तथ्यों की सटीक जांच और प्रभावशाली प्रेज़ेंटेशन उनकी विशेष पहचान है। उन्होंने न्यूज़ राइटिंग, वीडियो स्क्रिप्टिंग और एडिटिंग में खुद को दक्ष साबित किया है। ग्रामीण मुद्दों से लेकर राज्य स्तरीय घटनाओं तक, हर खबर को ज़मीनी नजरिए से देखने और उसे निष्पक्षता के साथ प्रस्तुत करने में उनकी विशेष रुचि और क्षमता है।